scorecardresearch
 

भारत के साथ बातचीत के लिए दुनिया में घूम-घूम कर गिड़गिड़ा रहे PAK पीएम शहबाज, अब अजरबैजान से किया ऐलान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत के लिए अपना इरादा दुबारा जताया है. उन्होंने कश्मीर, जल संकट और आतंकवाद जैसे मुद्दों को समाधान करने पर जोर दिया, लेकिन भारत का रुख स्पष्ट है कि पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े, और कब्जे वाले कश्मीर को भारत को वापस करे और अपना कब्जा खत्म करे.

Advertisement
X
शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को दोहराया कि वे भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों बैठकर कश्मीर, जल संकट और आतंकवाद जैसे मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए. यह बात उन्होंने अजरबैजान के लाचिन में आयोजित पाकिस्तान-तुर्की-अजरबैजान त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में कही, जिसमें तुर्की के राष्ट्रपति रजिसप तईयिप एर्दोगन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव भी मौजूद थे.

शहबाज शरीफ ने इस सप्ताह यह दूसरी बार कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता होनी चाहिए. सोमवार को तेहरान में दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि सभी विवादों को सुलझाने के लिए वे भारत के साथ बात करने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में उठने वाला है बड़ा तूफान! क्या इमरान खान के प्लान से उखड़ जाएगी शहबाज शरीफ की सरकार

भारत सिर्फ कब्जे वाले कश्मीर को लौटाने पर करेगा बात

भारत की तरफ से स्पष्ट किया जा चुका है कि बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लैटाने पर होगी. शहबाज शरीफ का कहना है, "हमें शांति के लिए एक साथ बैठकर बात करनी चाहिए. ऐसे मुद्दे हैं जिन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें संवाद के माध्यम से सुलझाना आवश्यक है."

Advertisement

पाकिस्तान की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज ने कहा, "मैंने पूरी नम्रता के साथ कहा है कि हमें क्षेत्र में शांति चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि उन मुद्दों पर बातचीत हो जो तत्काल समाधान के लिए महत्वपूर्ण हैं, जैसे कि कश्मीर का मुद्दा, जो संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार और कश्मीर के लोगों की इच्छाओं के अनुसार हल होना चाहिए."

यह भी पढ़ें: 'गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...', ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई से मिले पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े, कश्मीर पर कब्जा खत्म करे

शहबाज शरीफ ने आगे कहा, "मैंने पूरी गंभीरता से कहा है कि अगर भारत आतंकवाद विरोधी मुद्दे पर ईमानदारी से बातचीत करना चाहता है, तो पाकिस्तान भी इस विषय पर बातचीत करने को तैयार है." शहबाज शरीफ ने भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने की इच्छा भी जताई, लेकिन भारत का रुख स्पष्ट है कि पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े, और कब्जे वाले कश्मीर को भारत को वापस करे और अपना कब्जा खत्म करे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement