scorecardresearch
 

पाकिस्तान में भयावह हालात, महंगाई से त्रस्त शख्स ने तीन बेटियों को दिया जहर

पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोग वहां अब आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. एक शख्स ने महंगाई से परेशान होकर अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया और जब हालात बिगड़े तो खुद भी जहर खा लिया. शख्स की बड़ी बेटी की मौत हो गई बाकियों को बचा लिया गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में शख्स ने अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया (Representational Image- Reuters)
पाकिस्तान में शख्स ने अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया (Representational Image- Reuters)

पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली की मार वहां के लोगों के शारीरिक और मानसिक सेहत पर पड़ रही है. बेरोजगारी और गरीबी से परेशान एक शख्स ने अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया. इस घटना में शख्स की एक बेटी की जान चली गई. मंगलवार को पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उस पर अपनी बेटियों को जहर देकर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है.

तीनों बेटियों की उम्र सात, 10 और 14 साल है. जहर के असर से सबसे बड़ी बेटी की अस्पताल में ही मौत हो गई.

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला लाहौर के बाहरी रायविंड सिटी का है. शख्स कथित तौर पर बेरोजगारी और महंगाई से परेशान था. वो मानसिक तनाव से गुजर रहा था. शख्स का कहना है कि बढ़ती महंगाई और पैसों की कमी के कारण वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था.

पीड़ितों की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे और उसके दो बेटों को मायके छोड़ दिया और कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आकर उन्हें ले जाएगा. इसके बाद शख्स अपनी तीन बेटियों के पास अपने घर चला गया. महिला को पता था कि उसका पति मानसिक रूप से परेशान है.

Advertisement

जब वह कहे अनुसार आधे घंटे में नहीं लौटा तो उसकी पत्नी को अपने बच्चियों की चिंता हुई और वो अपने घर वापस लौटने लगी. लेकिन बीच रास्ते में ही उसका पति बाइक लेकर उसे लेने आ गया.

उसने पुलिस को बताया, 'जब मैं घर पहुंची तो देखा कि मेरी 10 साल की बेटी उल्टी कर रही है. मैंने जब पूछताछ की तो बेटियों ने बताया कि पिता ने उन्हें जबरदस्ती जहरीली गोलियां खाने को मजबूर किया था.'
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों बच्चियों की खराब हालत देख जब महिला ने शोर मचाया तो डर से उसके पति ने भी जहर खा लिया. देखते ही देखते सबकी हालत बिगड़ने लगी. तुरंत ही सबको अस्पताल ले जाया गया जहां महिला की बड़ी बेटी की मौत हो गई. बाकी दोनों लड़कियों और उनके पिता को बचा लिया गया. 

शख्स पर हत्या और हत्या के प्रयास के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है और रायविंड सिटी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

Advertisement
Advertisement