scorecardresearch
 

पाक HC से नवाज परिवार को झटका, मरियम के बेटे के भरोसे PML-N

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम तथा दामाद सफदर की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में मिली सजा पर अंतरिम रोक लगाने की याचिका इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. वहीं ऐसी खबर है कि पार्टी अब मरियम के बेटे जुनैद को चंद रोज बचे चुनावी अभियान में उतार सकती है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम तथा दामाद सफदर की ओर से भ्रष्टाचार के मामले में मिली सजा पर अंतरिम रोक लगाने की याचिका इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. वहीं ऐसी खबर है कि पार्टी अब मरियम के बेटे जुनैद को चंद रोज बचे चुनावी अभियान में उतार सकती है.

एहतिसाब (अकाउंटेबिलिटी) अदालत ने एवनफील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल, मरियम नवाज को 7 साल और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर को एक साल की सजा सुनाई थी. और तीनों रावलपिंडी के आदियाला जेल में सजा काट रहे हैं.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस मोहसिन अख्तर काइनी और जस्टिस मियां गुल हसन औरंगजेब की 2 सदस्यीय बेंच ने एहतिसाब (अकाउंटेबिलिटी) अदालत की ओर से तीनों की दी गई सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है.

Advertisement

साथ ही कोर्ट ने दो अन्य मामलों में सुनवाई पर रोक लगाने की भी याचिका खारिज कर दी. एनएबी को इस महीने की 30 तारीख तक शेष दो अन्य मामलों की सुनवाई किसी और जज के पास ट्रांसफर करने के मामले में कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करना है.

दूसरी ओर, आम चुनाव में व्यस्त पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी-दामाद के जेल की सलाखों के पीछे जाने के बाद वहां की राजनीति में ताबड़तोड़ बदलाव देखे जा रहे हैं.

देश में 25 को आम चुनाव होने हैं और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) अपने शीर्ष नेता के गिरफ्तारी का फायदा इस चुनाव में उठाने की फिराक में है. यही कारण है कि भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद नवाज ने इस मामले पर जमकर 'सहानुभूति कार्ड' खेला. न सिर्फ शरीफ बल्कि परिवार के हर सदस्य ने ऐसे ही माहौल बनाए रखा.

अब खबर है कि पीएमएल-एन मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर को चुनावी अभियान में उतार सकती है. जुनैद फिलहाल इंग्लैंड में पढ़ाई (राजनीति) कर रहे हैं और सोमवार की सुबह वह पाकिस्तान पहुंच गए.

माना जा रहा है कि जुनैद अदियाला जेल में बंद अपने नाना नवाज, मां मरियम और पिता सफदर से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता के सूत्रों के अनुसार, पीएमएल-एन के उम्मीदवारों की कोशिश है कि जुनैद उनके चुनावी क्षेत्र में आकर चुनाव प्रचार करें. अभी संसदीय क्षेत्र एनए-127 (लाहौर-5) में वह चुनाव प्रचार में उतर सकते हैं जहां से उनकी मां मरियम चुनाव लड़ने वाली थीं, लेकिन उनके जेल जाने के बाद उनकी दावेदारी रद्द हो गई.

Advertisement
Advertisement