scorecardresearch
 

बैकफुट पर इमरान तो बाजवा ने संभाली 'कमान'- बोले US के पाकिस्तान के साथ शानदार रिश्ते, रूस को दो टूक

इमरान खान पाकिस्तान के पीएम रहेंगे या नहीं ये तो अगले कुछ दिनों में तय हो जाएगा, लेकिन अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंधों में एक दरार आ गई है. पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व इस दरार को भरने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि जनरल कमर जावेद बाजवा ने यूक्रेन पर रूस की तीखी आलोचना की है.

Advertisement
X
जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो- पीटीआई)
जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्या अमेरिका को मना रहा है पाकिस्तान?
  • आर्मी चीफ ने यूक्रेन पर रूस की आलोचना की
  • 'यूक्रेन पर रूस का हमला त्रासदी'

पाकिस्तान में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता पर कमजोर होती पकड़ के बीच आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपनी स्थिति मुखर और स्पष्ट कर दी है. आर्मी चीफ बाजवा ने रूस यूक्रेन वार पर जो बयान दिया है वो इमरान खान और पाकिस्तान की अब तक की नीति से एकदम इतर है. आर्मी चीफ बाजवा ने यूक्रेन पर रूस के हमले को त्रासदी करार दिया है और दो टूक कहा कि इसे तत्काल रोका जाना चाहिए. 

सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर आयोजित कार्यक्रम इस्लामाबाद सिक्योरिटी डॉयलॉग में जनरल कमर बाजवा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर रूस की वैध  चिंताओं के बावजूद, एक छोटे देश के खिलाफ उसकी आक्रामकता की उपेक्षा नहीं की जा सकती है. बाजवा ने कहा है कि रूस को इस हमले को तत्काल रोकना चाहिए. 

इमरान से कैसे अलग है बाजवा का रूख

बता दें कि पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा का ये बयान तब आया है जब हाल में पीएम इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने के लिए साजिश रच रहा है. लेकिन जनरल बाजवा का यूक्रेन पर दिया गया ये बयान यूक्रेन पर अमेरिकी स्टैंड की पुष्टि करता है. जनरल बाजवा ने अमेरिका के साथ पाकिस्तान की पुरानी दोस्ती का हवाला देते हुए कहा कि हम अमेरिका के साथ शानदार और रणनीतिक संबंधों का एक लंबा इतिहास साझा करते हैं. बाजवा ने कहा कि हम अमेरिका और चीन के साथ संबंधों को आगे ले जाने के इच्छुक हैं. 

Advertisement

बता दें कि आज जो पाकिस्तान यूक्रेन पर रूस के हमले को त्रासदी करार दे रहा है उसकी पाकिस्तान के पीएम उस दिन रूस की राजधानी मास्को में राष्ट्रपति पुतिन से मिल रहे थे जिस दिन पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का सार्वजनिक ऐलान किया था. इमरान खान के इस कदम को उनकी रूस के साथ संबंधों को बढ़ाने की पहल के तौर पर देखा जा रहा था. 

अमेरिका की नाराजगी दूर करने की कोशिश

यही नहीं इमरान ने संयुक्त राष्ट्र में भी पुतिन का साथ दिया और पश्चिमी देशों की मान-मनुहार के बावजूद रूस के खिलाफ मतदान करने से मना कर दिया. देश के नाम संबोधन के दौरान इमरान ने भी माना था कि उसके इस कदम से अमेरिका नाराज हुआ है. 

क्या इमरान खान को पाकिस्तान के PM पद से हटाना चाहता है अमेरिका? ये हो सकती है वजहें 

लेकिन अब पाकिस्तान के आर्मी चीफ अपने ही देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के स्टैंड से इतर जाते हुए यूक्रेन पर रूस के हमलों की निंदा कर रहे हैं और इसे तत्काल बंद करने की मांग कर रहे हैं. निश्चित रूस से इसे पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा अमेरिका के साथ रिश्तों को सुधारने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. 

Advertisement

भारत से भी रिश्ते सुधारने को इच्छुक बाजवा

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने इस्लामाबाद सिक्योरिटी डॉयलॉग में भारत के साथ भी रिश्तों को सुधारने पर जोर दिया. बाजवा ने कहा कि भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए कूटनीति का उपयोग करने में विश्वास करता है, ताकि "आग की लपटों को हमारे क्षेत्र से दूर रखा जा सके. जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति में विश्वास रखता है और अगर भारत ऐसा करने के लिए सहमत होता है तो वह इस मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. 

इमरान की कोशिशें जारी

बता दें कि रविवार को पाकिस्तान की संसद यानी कि नेशनल असेम्बली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस बीच इमरान खान ने आज रात अपनी पार्टी पीटीआई के सांसदों को डिनर पर आमंत्रित किया है. इस डिनर पार्टी में पाक पीएम इमरान रविवार के लिए रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement