scorecardresearch
 

एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर बंद, शिमला समझौते को भी रद्द करने की धमकी... भारत के एक्शन पर PAK का जवाब

पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रोकने के कदम को पूरी तरह खारिज किया है. पाकिस्तान ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे भारत अकेले निलंबित नहीं कर सकता. यह पाकिस्तान की जनता के लिए लाइफलाइन है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा.

Advertisement
X
भारत के एक्शन के बाद PAK पीएम शहबाज शरीफ ने NSC की बैठक बुलाई
भारत के एक्शन के बाद PAK पीएम शहबाज शरीफ ने NSC की बैठक बुलाई

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. इससे पाकिस्तान की छटपटाहट साफ देखी जा सकती है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने आज आनन-फानन में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाई. इसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद पैदा हुई स्थिति और भारत के कदमों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पाकिस्तान ने कई फैसले लिए हैं.

पाकिस्तान की NSC ने क्या कहा?

पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रोकने के कदम को पूरी तरह खारिज किया है. पाकिस्तान ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसे भारत अकेले निलंबित नहीं कर सकता. यह पाकिस्तान की जनता के लिए लाइफलाइन है और इस पर कोई समझौता नहीं होगा. इसके साथ ही पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोका या मोड़ा, तो इसे युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा और पूरे राष्ट्रीय बल से जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'पानी रोकना जंग को बुलावा देने जैसा...', भारत के सख्त एक्शन से बिलबिलाया पाकिस्तान, NSC बैठक के बाद दी गीदड़ भभकी
 
PAK का भारत पर आरोप

पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि वह अंतरराष्ट्रीय नियमों और यूएन प्रस्तावों का उल्लंघन करता है. पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद फैलाता है. कश्मीर पर अवैध कब्जा कर वहां लोगों पर अत्याचार करता है. पाकिस्तान ने कहा कि वह शिमला समझौते समेत भारत से किए गए सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

Advertisement

पाकिस्तान ने लिए ये फैसले

- पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर तत्काल बंद किया. भारत से आने-जाने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. साथ ही जो लोग वैध वीज़ा से पाकिस्तान गए हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक वापस लौटने को कहा गया है.

- SAARC वीज़ा योजना के तहत भारतीयों को जारी सभी वीज़ा रद्द करने का फैसला लिया है. सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट रहेगी. बाकी सभी को 48 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है.

- पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय रक्षा, नौसेना और वायु सेना सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया है. उन्हें तुरंत लेकिन 30 अप्रैल 2025 से पहले पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश दिया गया है. 

- पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में स्टाफ की संख्या 30 तक सीमित की गई.

-भारतीय एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान का एयरस्पेस तत्काल बंद करने का फैसला लिया गया है.

- भारत के साथ हर तरह का व्यापार, चाहे किसी तीसरे देश के रास्ते से हो, तत्काल रोका गया.

पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसकी सेना पूरी तरह तैयार है और देश की संप्रभुता, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए कोई भी क़दम उठाने को तैयार है. साथ ही भारत के हालिया कदमों को 'दो राष्ट्र सिद्धांत' की सच्चाई का प्रमाण बताया और कहा कि क़ायद-ए-आज़म जिन्ना की 1940 की पाकिस्तान प्रस्तावना आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement