scorecardresearch
 

रूस ने निभाई दोस्ती, उत्तर कोरिया ने यूक्रेन जंग में की मदद तो पुतिन ने किम के लिए बनवा दिया लग्जरी बीच!

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बेटी किम जू ए इन दिनों उत्तर कोरिया में बहुत लोकप्रिय हो रही हैं. कोरियाई मीडिया उन्हें किम की "प्रिय" और "सम्मानित" बेटी के रूप में पेश करता है. इससे ये चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है कि क्या किम अपनी बेटी को ही अपना उत्तराधिकारी बनाएंगे. गौरतलब है कि पुरुष प्रधान समाज वाले उत्तर कोरिया में सत्ता हमेशा से मर्दों के पास रही है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया में वोनसान कलमा समुद्री तट को निहारते किम जोंग उन और उनकी बेटी किम जू. (फोटो-रॉयटर्स)
उत्तर कोरिया में वोनसान कलमा समुद्री तट को निहारते किम जोंग उन और उनकी बेटी किम जू. (फोटो-रॉयटर्स)

दुनिया से कटा-कटा, दूर और अज्ञात सा रहने वाला उत्तर कोरिया का सौंदर्य, आर्किटेक्चर और समंदर के तट अब पर्यटकों के लिए खुल रहे हैं. हो सकता है कि उत्तर कोरिया के ये इलाके अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी खोल दिए जाएं. 24 जून को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने देश के उत्तरी तट पर बसे वोनसान कलमा (Wonsan Kalma) समुद्री बीच को सार्वजनिक कर दिया. 

इस समुद्री तट की अलौकिक सुंदरता, आभा और और निर्मल सौंदर्य दुनिया भर में चर्चा का विषय बन रही हैं. लेकिन उत्तर कोरिया और किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लेकर एक और चर्चा हो रही है. ये चर्चा है उन की बेटी किम जू ए (Kim Ju Ae) को लेकर. क्या किम जोंग उन उत्तर कोरिया की बागडोर अपनी बेटी किम जू ए को सौंपने जा रहे हैं?

24 जून को जब किम जोंग उन वोनसान कलमा के नजारे देख रहे थे तो उनकी बेटी किम जू ए लगातार उनके साथ मौजूद रहीं. उन्हें प्रोटोकॉल ऐसा दिया गया जैसे वो उत्तराधिकारी हैं. खास बात यह है कि इस दौरान किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू (Ri Sol Ju) भी कार्यक्रम में मौजूद थीं, लेकिन उन्हें शायद ही कभी अपने पति के आस-पास देखा गया. 

Advertisement

निर्माण में रूस का अहम रोल

अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार इस बीच का निर्माण कई सालों से चल रहा था. लेकिन कोरोना के दौरान काम बंद हो गया था. इसके बाद 2024 में रूस ने इस काम में उत्तर कोरिया की मदद की. फिर इसके निर्माण में गति आई. 

इस पर्यटन जोन के उद्घाटन समारोह में  उत्तर कोरिया में रूस के राजदूत और दूतावास के अन्य सदस्य विशेष मेहमान के रूप से मौजूद थे. ये टूरिज्म सेंटर पर्यटकों के लिए 1 जुलाई से खोला जाएगा और इसमें विदेशी पर्यटकों में रूस के नागरिकों को ही आने की अनुमति है. 

गौरतलब है कि हाल ही में दोनों देशों के बीच में ट्रेन सेवा फिर से शुरू हुई है. बता दें कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन जंग में रूस की ओर से लड़ने के लिए लगभग 10 हजार सैनिकों को भेजा है.

पिता के साथ लगातार दिखीं किम जू ए 

दक्षिण कोरिया के चैनल केवीएस के अनुसार री के बजाय किम की बेटी ही उनके साथ फर्स्ट लेडी के तौर पर मौजूद रहीं. किम जू ए अपने पिता का हाथ पकड़कर बालू से भरे बीच पर टहलती नजर आईं. जबकि किम की पत्नी री हाथ में लग्जरी बैग लिए पीछे चल रही थीं. 

Advertisement

किम जू ए पूरे दौरे के दौरान अपने पिता के साथ परछाई की तरह मौजूद रहीं. दोनों साथ एक कोने से दूसरे कोने तक गए, लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और हर एक नजारे का आनंद लिया. 

दक्षिण कोरियाई एजेंसी ने दिया है संकेत

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) ने जनवरी 2024 में एक रिपोर्ट में संकेत दिया था कि किम जू-ए को उत्तर कोरिया की संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. ये आकलन विभिन्न खुफिया रिकॉर्ड, सार्वजनिक गतिविधियों में किम जू की मौजूदगी और उनको मिलने वाले प्रोटोकॉल पर आधारित है.

किम जू ए पूरे डेढ़ साल के बाद किसी सार्वजनिक समारोह में अपने पिता के साथ दिखी हैं. 

वोनसान कलमा समुद्र तट

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने किम जू-ए को किम की "प्रिय" और "सम्मानित" बेटी के रूप में पेश किया, जिसने उनके उत्तराधिकारी होने की अटकलों को हवा दी.

किम जू-ए 2024 और 2025 में कई महत्वपूर्ण आयोजनों में अपने पिता के साथ दिखीं. उन्होंने अपने पिता के साथ कांगदोंग ग्रीनहाउस का दौरा किया है. वह अपने पिता के साथ सैन्य अभ्यास देखने जाती हैं. वे किम के साथ युद्धपोत की टेस्टिंग भी देख चुकी हैं. 

मर्दों के पास रही है सत्ता

किम जू ए इन दिनों उत्तर कोरिया में बहुत लोकप्रिय हो रही हैं. लेकिन पुरुष प्रधान समाज वाले उत्तर कोरिया में सत्ता हमेशा से मर्दों के पास रही है.  किम जोंग से पहले उनके पिता किम जोंग इल उत्तर कोरिया पर राज किया करते थे. 

Advertisement

उत्तर कोरिया की बेहद गोपनीय राजनीतिक व्यवस्था, बंद कमरों में कुछ ही लोगों द्वारा लिए जाने वाले फैसले और अंतरराष्ट्रीय कारकों की वजह से अभी यह निश्चित नहीं है कि किम जू ए ही अपने पिता की अंतिम उत्तराधिकारी होंगी. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह संभावितों की सूची में सबसे आगे चल रही हैं. 

किम जोंग उन और उनकी बेटी किम जू ए (फोटो-रॉयटर्स)

सब कुछ रहस्यमयी और पर्दे के आवरण में रहने वाले किम जोंग-उन के बारे में कहा जाता है कि उनके तीन बच्चे हैं. कभी उनके बड़े बेटे का नाम भी उत्तराधिकारी के तौर पर उछलता है लेकिन उन्हें कभी सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया. 

किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग को भी पहले संभावित उत्तराधिकारी माना जाता था, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी सार्वजनिक उपस्थिति कम हुई है. 

उत्तराधिकारी को जनता के बीच स्थापित करते हैं शासक

अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किम जोंग उन की उम्र 42-43 बताई जाती है. जबकि किम जू ए की आयु को 13-14 साल बताया जाता है. तानाशाही मिजाज वाले देशों में शासक लंबे समय से अपने उत्तराधिकारी को जनता के बीच स्थापित करने की कोशिश शुरू कर देते हैं ताकि उनके जाने के बाद जनता नए शासक को सहजता से स्वीकार करे और विद्रोह जैसी कोई स्थिति न बने. 

Advertisement

अगर किम जोंग किम जू-ए को उत्तराधिकारी बनाते हैं तो ये एक ऐतिहासिक बदलाव होगा. इसके लिए व्यापक सामाजिक और राजनीतिक स्वीकार्यता की आवश्यकता होगी. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किम जोंग-उन लंबे समय तक अपनी बेटी को जनता के बीच स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. 

वोनसान कलमा: नीले समंदर का क्रिस्टल साफ पानी और आधुनिक निर्माण

वोनसान-कलमा तटीय पर्यटन क्षेत्र उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर स्थित एक भव्य और आकर्षक पर्यटन स्थल है. अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा उत्तर कोरिया पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कोशिशें कर रहा है. इसी कोशिश में इस लग्जरी समुद्री तट को विकसित किया गया है. 

यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है, जो उत्तर कोरिया के आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है. यह परियोजना वोनसान-कलमा हवाई अड्डे और कलमा प्रायद्वीप के पुनर्विकास का हिस्सा है, यहां आधुनिक होटल, वाटरपार्क, और 20,000 मेहमानों के लिए आवास सुविधाएं शामिल हैं. 

वोनसान-कलमा की सुंदरता इसके सुनहरे समुद्र तटों, नीले समुद्र के क्रिस्टल साफ पानी और आसपास की पहाड़ियों के मनोरम दृश्यों में दिखती है. 

अगर विदेशी पर्यटकों की बात करें तो यहां अभी सिर्फ रूस के पर्यटकों को आने की इजाजत है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार यूक्रेन जंग में उत्तर कोरियाई मदद के बदले रूस ने इस पर्यटक स्थल को विकसित करने में उत्तर कोरिया की मदद की है.  

Advertisement

उद्घाटन समारोह में किम जोंग-उन ने इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए स्वर्ग के रूप में प्रस्तुत किया. और इसे साल की सबसे 'अच्छी चीज' बताया. 

वोनसान-कलमा का विकास उत्तर कोरिया की वैश्विक छवि को निखारने और आर्थिक संभावनाओं को बढ़ाने का प्रयास है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement