scorecardresearch
 

इजरायली मिसाइलें गिरीं... यह मानने को तैयार नहीं ईरान, अब किया ये दावा

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध का संकट गहरा गया है. इजरायल ने शुक्रवार तड़के ईरान के कई शहरों में मिसाइलें दागीं. जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के प्रमुख शहर इस्फहान के न्यूक्लियर प्लांट और एयरपोर्ट को निशाना बनाया है. हालांकि, ईरान ने किसी तरह के हमला होने से इनकार किया है. ईरान ने कहा कि वो ड्रोन हमले से प्रभावित नहीं हुआ और उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने तीन ड्रोन नष्ट कर दिए.

Advertisement
X
इजरायल ने इराक पर मिसाइलों से हमला किया है.
इजरायल ने इराक पर मिसाइलों से हमला किया है.

इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है. खबर है कि हफ्तेभर बाद इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई की है और इस्फहान समेत कई इलाकों में मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ईरान ने दुश्मन देश के हमले से साफ इनकार कर दिया है. एक ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ईरान के खिलाफ कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है. उन्होंने दावा किया कि ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से इस्फहान में ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी है. इस्फहान या देश के किसी भी हिस्से में बाहर से कोई हवाई हमला नहीं हुआ है. ईरान ने यह भी दावा किया कि उसने इजरायली हमले की सूचना के बाद कई ड्रोन मार गिराए हैं. 

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने ईरान में एक अड्डे पर ड्रोन से हमला किया. बाद में ईरान ने किसी भी मिसाइल हमले से इनकार किया और कहा कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में उड़ रहे तीन ड्रोनों को मार गिराया. एक अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज को बताया कि इजराइल ने शुक्रवार को ईरान में एक साइट पर ड्रोन से हमला किया था. 

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक... परमाणु संयंत्र और यूरेनियम प्रोग्राम वाले ईरानी शहर को इजरायल ने बना दिया बदलापुर

'ईरान ने वाणिज्य दूतावास पर अटैक का दिया था जवाब'

दरअसल, पिछले कुछ दिन से इजरायल को घेरने के लिए ईरान ने चौतरफा हमला किया था, जिसके बाद मध्य पूर्व में बड़े स्तर पर संघर्ष की आशंका बढ़ गई थी. ईरान ने 13 अप्रैल तड़के इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए थे, जिनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल थी. इस हमले के तुरंत बाद इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया था. इससे पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक ईरानी वाणिज्य दूतावास पर 1 अप्रैल को इजरायल ने हमला किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमारा सिर गर्व से ऊंचा', ईरान पर हमले के बाद इजरायली मीडिया में क्या छपा? ईरान की मीडिया भी पीछे नहीं

'ईरान ने क्या कहा है'

एक ईरानी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मध्य ईरानी शहर इस्फहान में एक हवाई अड्डे के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई, लेकिन यह ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों से जुड़ी आवाजें थीं. वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Israel Vs Iran: ईरान के पास ग्राउंड फोर्स ज्यादा तो इजरायल के पास टेक्नोलॉजी और हथियार... सीधी जंग हुई तो कौन पड़ेगा भारी?

'सीरिया और इराक में भी धमाकों की खबरें'

सीरिया और इराक में धमाकों की खबरें आईं. सीरियाई राज्य मीडिया ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा कि इजरायली मिसाइलों ने सीरिया के दक्षिणी क्षेत्र में वायु रक्षा चौकियों को निशाना बना. सोशल मीडिया पर वीडियो में मिसाइलों को सुबह से आकाश में रोशन करते देखा जा रहा है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement