प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा वक्त में मालदीव के दौरे पर हैं. उन्हें मालदीव ने स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया है. नरेंद्र मोदी ने माले की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कहा, ‘‘हमारे संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी हैं और सागर जितनी गहरी हैं.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्टि की कि दोनों पक्ष जल्द ही द्विपक्षीय निवेश संधि को अंतिम रूप देंगे और मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है.
क्या है आज का शेड्यूल?
पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी. वे 10:45 से 12:40 बजे के बीच मालदीव की बड़ी शख्सियतों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 15:50 से 16:15 बजे के बीच आईटीईसी के पूर्व छात्रों और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे. वहीं शाम 16:30 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लने के बाद, 18:15 बजे भारत के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह भी पढ़ें: PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, रैंकिंग में पिछड़े ट्रंप और मेलोनी... जानें बाकी दिग्गजों का हाल
भारत ने शुक्रवार को मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये (565 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की लोन सहायता देने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इस राशि का उपयोग मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए, देश की जनता की प्राथमिकताओं के अनुरूप किया जाएगा."
कई अहम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हुई चर्चा...
प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के साथ व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित प्रमुख सेक्टर्स में सहयोग को मज़बूत करने के लिए व्यापक चर्चा की. इस बैठक ने द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत दिया, जो नवंबर 2023 में मुइज़्ज़ू के 'इंडिया आउट' अभियान के बाद सत्ता में आने के बाद तनावग्रस्त हो गए थे. हालांकि, नरेंद्र मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत-मालदीव मित्रता हमेशा 'उज्ज्वल और स्पष्ट' रहेगी, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों.