scorecardresearch
 

कमला हैरिस और उनके पिता के बीच संबंधों में खटास? राष्ट्रपति पद की दौड़ के दौरान भी दिखी दूरियां

कमला हैरिस और उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. डोनाल्ड हैरिस उनकी राजनीतिक यात्रा से दूरी बनाए रखते हैं, और उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति नहीं देखी गई है. कमला ने अपने भाषण में इस दूरी को स्वीकार किया और कहा कि उनकी परवरिश में उनकी मां की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण रही है.

Advertisement
X
कमला हैरिस और उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस. (फोटो: कमला हैरिस)
कमला हैरिस और उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस. (फोटो: कमला हैरिस)

अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके 86 वर्षीय पिता डोनाल्ड जे हैरिस के बीच रिश्ते काफी खटास भरे मालूम पड़ते हैं. इस बात का पता इससे चलता है कि इसके कोई प्रमाण नहीं हैं कि उनके पिता ने कभी व्हाइट हाउस में उनसे मुलाकात की हो या उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लिया हो. 

कमला हैरिस के पिता डोनाल्ड जे हैरिस, जो एक स्टैनफोर्ड के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं और मार्क्सवादी विचारधारा के समर्थक रहे हैं, अपनी बेटी से दूरी बनाए हुए हैं. उन्होंने पहले भी कमला की टिप्पणियों की आलोचना कर चुके हैं और उनके राजनीतिक माहौल को 'शोर-शराबा से भरा' कहकर नकार चुके हैं.  

कमला ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) में दिए अपने भाषण में कहा कि उनका और उनके पिता का रिश्ता 'करीबी' नहीं है. इस कार्यक्रम में उनके पिता की अनुपस्थिति भी को साफ-साफ देखा जा सकता था. कमला ने अपने भाषण में यह भी बताया कि उनके पिता से उन्हें 'निर्भीक' बनने की प्रेरणा दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि 'हमें ज्यादातर मेरी मां ने ही पाला'.

DNC में जब कमला का पूरा परिवार दर्शकों में मौजूद था, जिसमें उनके पति डगलस एमहॉफ, उनके सौतेले बच्चे, और यहां तक कि डगलस की पूर्व पत्नी भी शामिल थीं, तब उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस की अनुपस्थिति पर सबकी नजर गई. भारतीय-अमेरिकी राजनेता कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता जमैकन हैं. तमिलनाडु के थुलासेंथिरापुरम गांव को कमला हैरिस के नाना-नानी का पैतृक घर माना जाता है.

Advertisement

DNC में कमला का बड़ा भाषण और पिता की अनुपस्थिति

कमला के पिता ने उनके जीवन के सबसे बड़े भाषण के ठीक एक दिन बाद अपना 86वां जन्मदिन मनाया. यह भाषण DNC में 19 से 22 अगस्त तक चले कार्यक्रम के दौरान हुआ. इसी दौरान कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन सुरक्षित किया.

कमला हैरिस की दक्षिण एशियाई पहचान में उनकी मां श्यामला गोपालन का जिक्र हमेशा होता है. DNC की शाम भी इससे अलग नहीं थी. कमला ने अपने भाषण में अपनी मां की भारत से अमेरिका की यात्रा और संघर्ष की कहानी को याद किया.

कमला हैरिस के पिता ने उनसे दूरी बनाई 

डोनाल्ड जे हैरिस का जन्म 1938 में जमैका के सेंट एनी में हुआ था, जो बॉब मार्ले के जन्मस्थान के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने लंदन में पढ़ाई की और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से पीएचडी की डिग्री हासिल की. 1962 में बर्कले में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात भारत से आए 19 वर्षीय कैंसर शोधकर्ता श्यामला गोपालन से हुई. मुलाकात के अगले साल ही यानी 1963 में दोनों ने शादी कर ली. 1964 में कमला का जन्म हुआ और तीन साल बाद उनकी दूसरी बेटी माया का जन्म हुआ.

Advertisement

कमला और उनके पिता के बीच दरार उनके बचपन से ही शुरू हो गई थी, जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. उनके माता-पिता का तलाक तब हुआ जब कमला सात साल की थीं. कमला की मां श्यामला गोपालन हैरिस ने तलाक के बाद कैलिफोर्निया में अपने दोनों बच्चों की परवरिश की.

2009 में जब कमला की मां की कोलन कैंसर से मृत्यु हो गई तो कमला ने अपने जीवन का एक बहुत बड़ा सहारा खो दिया. हालांकि, डोनाल्ड अब कमला के एकमात्र जीवित पैरेंट्स हैं. लेकिन 2020 में उनके उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण में भी डोनाल्ड की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है.

अगर कमला हैरिस रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जीत हासिल करती हैं, तो क्या उनके पिता उनके राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण में शामिल होंगे? इस सवाल के जवाब का सभी को इंतजार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement