scorecardresearch
 

गाजा में भारतीय मूल के 20 वर्षीय इजरायली सैनिक की मौत, हमास के खिलाफ लड़ रहा था युद्ध

Israel Hamas War: इजरायल के डिमोना शहर के मेयर बेनी बिट्टन ने बुधवार को सोशल मीडिया में एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'गाजा में लड़ाई के दौरान मारे गए इजरायली लड़ाकों में 20 वर्षीय भारतीय मूल का इजरायल सैनिक भी शामिल है.'

Advertisement
X
स्टाफ-सार्जेंट हलेल सोलोमन दक्षिणी इजरायली शहर डिमोना से थे
स्टाफ-सार्जेंट हलेल सोलोमन दक्षिणी इजरायली शहर डिमोना से थे

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच गाजा में भारतीय मूल का एक 20 वर्षीय इजरायली सैनिक भी मारा गया है.  भारतीय समुदाय के सदस्यों और डिमोना शहर के मेयर ने बुधवार को यह जानकारी दी. 20 वर्षीय की सैनिक की पहचान स्टाफ सर्जेंट हलेल सोलोमन के रूप में हुई है जो दक्षिण इजराइल के डिमोना शहर से ताल्लुक रखते थे.

मेयर बेनी बिटन ने बुधवार को फेसबुक पर लिखा, 'हम अत्यंत दु:ख के साथ बता रहे हैं कि गाजा में जारी युद्ध में डिमोना के निवासी हलेल सोलोमन मौत हो गई है.'

डिमोना शहर के मेयर का पोस्ट

बिट्टन ने लिखा, "हम माता-पिता रोनित और मोर्दचाई, और बहनों: यास्मीन, हिला, वेरेड और शेक्ड के दुःख में शामिल हैं. हेलेल सेवा की इच्छा से गिवती (ब्रिगेड) में भर्ती हुए थे. हलेल एक समर्पित शख्स थे. पूरा डिमोना शहर उनके निधन पर शोक में डूबा है.' डिमोना इजरायल के दक्षिण में एक शहर है जो इजरायल के परमाणु रिएक्टर के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन कुछ लोग इसे "मिनी इंडिया" भी कहते हैं, क्योंकि इस टाउनशिप में भारत से आए यहूदियों की बड़ी संख्या है.

भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीटीआई को बताया कि वह 'सुखद व्यवहार वाला एक युवा व्यक्ति था और उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल था.' उन्होंने सोलोमन के निधन और इजरायल के अस्तित्व के लिए युद्ध लड़ रहे दूसरे सैनिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. गाजा में जारी युद्ध के दौरान कम के कम 11 इजराइली सैनिकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

नेतन्याहू ने कहा जारी रहेगी जंग

 गाजा में लड़ाई में कम से कम 11 इजरायली सैनिक मारे गए हैं, जिसे प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'दर्दनाक नुकसान' के साथ 'कठिन युद्ध' बताया, लेकिन 'जीत तक' जारी रखने की कसम खाई. नेतन्याहू ने कहा, “हम एक कठिन युद्ध में हैं. यह एक लंबा युद्ध होगा.हमारे पास कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं लेकिन दुखद नुकसान भी हैं.'

नेतन्याहू ने कहा, 'हम जानते हैं कि हमारा हर सैनिक एक पूरी दुनिया है. इजरायल की पूरी जनता आपको, आपके परिवारों को, अपने दिल की गहराई से गले लगाती है. आपके इस भारी दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं. हमारे सैनिक सबसे न्यायसंगत जंग में हमारे घर के लिए शहीद हुए हैं. मैं इजरायल के नागरिकों से वादा करता हूं कि हम काम पूरा करेंगे.'

7 अक्टूबर कोइजरायल के दक्षिणी समुदायों पर हमास द्वारा किए गए घातक हमले में कम से कम 1400 से अधिक इजरायली मारे गए हैं. हमास ने आश्चर्यजनक घुसपैठ के दौरान कम से कम 240 लोगों को बंधक भी बना लिया. अमेरिका और कुछ अन्य पश्चिमी देशों द्वारा समर्थित इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. इसके बाद इजरायल द्वारा किए हमले हमलों में गाजा में 8 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement