scorecardresearch
 

वो 43 मिनट... इजरायल में हमास की हॉरर स्टोरी, 7 अक्टूबर के कत्लेआम की एक-एक डिटेल

इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर भी उन पत्रकारों में शामिल थे, जो यह एक्सक्लूसिव फुटेज देख पाए थे. इन वीडियो फुटेज को हमास के लड़ाकों के बॉडीकैम, कार के डैशकैम, मोबाइल फोन, सीसीटीवी और ट्रैफिक कैमरों से इकट्ठा किया गया है.

Advertisement
X
इजरायल और हमास के बीच जंग
इजरायल और हमास के बीच जंग

फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दहला दिया था. इसके बाद से ही इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. ऐसे में अब इजरायल की सेना आईडीएफ ने 43 मिनट की रॉ वीडियो फुटेज दुनियाभर के कई पत्रकारों के साथ शेयर की है. यह वीडियो सात अक्टूबर को हमास की बर्बरता का सबूत है.

इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर भी उन पत्रकारों में शामिल थे, जो यह एक्सक्लूसिव फुटेज देख पाए. इन वीडियो फुटेज को हमास के लड़ाकों के बॉडीकैम, कार के डैशकैम, मोबाइल फोन, सीसीटीवी और ट्रैफिक कैमरों से इकट्ठा किया गया है. 

सात अक्टूबर को हमास की क्रूरता के गवाह ये वीडियो और तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं. 43 मिनट की इस रॉ फुटेज की शुरुआत हमास के लड़ाके के मुस्कुराते चेहरे से होती है, जो एके-47 को हवा में लहरा रहा है. वह अकेला नहीं है, उसके साथ उसके चार अन्य साथी भी हैं. टोयोटा पिकअप ट्रक में सवार इन चरमपंथी लड़ाकों ने काले रंग के कपड़े और हरे रंग का हेडबैंड पहना है. ये हमलावर अरबी भाषा में बातचीत कर रहे हैं और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हैं. 

अगली फुटेज किसी कार में लगे डैशकैम से ली गई है. हमास का एक लड़ाका सड़क पर जा रही कार को हाथ के इशारे से रुकवाता है. कार के रुकने पर वहां कुछ हथियारबंद लड़ाके पहुंचते हैं और कार पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगते हैं. कार चलाने वाला शख्स हड़बड़ाहट में कार की स्पीड तेज करता है. इस बीच लगातार फायरिंग हो रही है. इस बीच शख्स का कार से नियंत्रण हट जाता है और उसकी एक एसयूवी से टक्कर हो जाती है.

Advertisement

एक वीडियो फुटेज हमास के एक लड़ाके के बॉडीकैम कैमरे की है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार के पास में खून से लथपथ एक शव पड़ा है और कार गोलियों से पटी पड़ी है. 43 मिनट के इस रॉ फुटेज में यह भी देखने को मिलता है कि हमास के लड़ाके सफेद रंग की एसयूवी कार का पीछा करते हैं और बाद में कार चलाने वाले शख्स को बेहद नजदीक से गोली मार देते हैं.

एक क्लिप कार में लगे डैशकैम कैमरे की है. इस कार में बैठे हमास के लड़ाकों की आवाजें सुनाई देती हैं, जो अरबी में बात कर रहे हैं. यह कार किबुत्ज की ओर जा रही है. किबुत्ज में ही सात अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल हुआ था. यहां पहुंचने पर ये चमरपंथी लड़ाके कत्लेआम मचाने लगते हैं.

ट्रैफिक कैमरे से ली गई एक फुटेज में देखा जा सकता है कि हमास के लड़ाके अपने पिकअप ट्रक से बाहर निकल रहे हैं और सड़क के दूसरी तरफ खड़ी एक कार पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर देते हैं.

एक अन्य क्लिप हमास के एक चरमपंथी के बॉडीकैम की फुटेज है. इन चरमपंथियों को किबुत्ज में देखा जा सकता है, जो अरबी में एक दूसरे से बात कर रहे हैं. वे बच्चों के पार्क के पास से भी गुजरते हैं. वे एक गैराज में भी जाते हैं जहां बहुत सारी एंबुलेंस खड़ी हैं. इस दौरान काले रंग का एक लेब्राडॉर कुत्ता हमास के इन चरमपंथियों की ओर दौड़ता है. ये चरमपंथी कुत्ते को तीन गोलियां मारते हैं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

Advertisement

एक वीडियो फुटेज में हमास के लड़ाकों को एक घर की खुली खिड़की से घर के भीतर झांकते देखा जा सकता है. इस दौरान एक चरमपंथी बाहर से घर के भीतर निशाना लगाकर गोली चलाता है. इससे घर के मौजूद एक बुजुर्ग शख्स के कराहने की आवाज सुनाई देती है. घर से मोबाइल की रिंगटोन सुनाई देती है, जिसके बाद हमास के दो चरमपंथी लड़ाके घर के भीतर घुसते हैं.

एक अन्य फुटेज किबुत्ज के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की है. एक पिता अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ डरा सहमा कमरे में दाखिल होता है. वह अपने बच्चों को छिपने के लिए कहता है. ऐसा लगता है कि हमास के लड़ाके घर में घुस गए हैं और ये लोग छिप रहे हैं. 

एक दूसरे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि यह शख्स अपने दोनों बच्चों के साथ घर के पिछले हिस्से से भागने की कोशिश करता है लेकिन हमास के लड़ाके उन्हें घेर लेते हैं और बेहद नजदीक से शख्स को गोली मार दी जाती है जिससे दोनों बच्चे डरकर घर के भीतर भाग जाते हैं. 

सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दोनों बच्चे किचन में खड़े हैं और रो रहे हैं. इनमें से एक कहता है कि पापा मर गए हैं. इसके बाद वह जोर-जोर से रोते हुए कहता है कि मैं जिंदा क्यों हूं? क्यों? वह बच्चा तुरंत ही उठता है और अपने छोटे भाई की तरफ मुड़ता है, जिसका चेहरा अपने पिता के खून से सना हुआ है. वह अपने छोटे भाई से पूछता है कि क्या वह इस आंख से देख सकता है. इस पर वह नहीं कहता है. दरअसल इस हमले में बच्चे की एक आंख चली गई थी. घर के बाहर लगे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक महिला किबुत्ज के दो सुरक्षागार्ड के साथ आती है. वह घर के बाहर गोलियों से छलनी अपने पति के शव को देखकर रोने लगती है. ये सुरक्षाकर्मी महिला को संभालने की कोशिश करते हैं. 

Advertisement

एक फुटेज में मोटरसाइकिल सवार हमास के कुछ लड़ाके नीले रंग की कार को घेरते दिखाई दे रहे हैं. वे कार की पैसेंजर सीट के दरवाजे को खोलते हैं और शव को खींचकर बाहर निकालते हैं. हमास का एक लड़ाका शव की पॉकेट की तलाशी लेता है और उसका मोबाइल बाहर निकालता है. हमास के अन्य लड़ाके कार से एक और शव को बाहर निकालते हैं और फेंक देते हैं. ये लड़ाके खुद कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं.

अगला वीडियो हमास के एक लड़ाके के मोबाइल से शूट किया गया है. यह वीडियो एक घर के भीतर का है. इसमें देखा जा सकता है कि एक घायल आदमी जमीन पर लेटा हुआ है. उसने पीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई है जिसमें हिब्रू भाषा में कुछ लिखा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि उसके पेट में गोली लगी है. इस दौरान एक लड़ाका कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल में आने वाला एक औजार लेकर घायल आदमी की गर्दन पर बार-बार वार करता है. 

एक फुटेज में हमास का लड़ाका एक घर के भीतर घुसता है. वह एक कमरे का दरवाजा खोलता है. पूरा कमरा खून से सना हुआ है और एक के ऊपर एक चार शव रखे गए हैं. एक अन्य वीडियो में हमास के एक आतंकी को सफेद रंग की टोयोटा को आग लगाते देखा जा सकता है. 

Advertisement

एक वीडियो में एक महिला जमीन पर पड़ी हुई है. उसका चेहरा खून से सना हुआ है. ऐसा लग रहा है कि उसके चेहरे या सिर पर गोली लगी है. कुछ स्टिल इमेज भी हैं जो नवजात बच्चों की हैं. इनमें से डाइपर पहने एक बच्चे को तीन गोलियां लगी हैं, जिसमें से एक गोली उसके सिर में लगी है. ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें या तो नवजात बच्चे पूरी तरह से जले हुए हैं या फिर उनके सिर जले हुए हैं. दो तस्वीरों में जमीन पर आईएसआईएस के झंडों को भी देखा जा सकता है. 

नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के एक सीसीटीवी कैमरे में पार्टी में आने वाले लोगों के हंसते-मुस्कुराते चेहरे देखे जा सकते हैं. लेकिन बाद में बैकग्राउंड में हमास के पैराग्लाइडर्स को उतरते देखा जा सकता है. जल्द ही हमास के लड़ाके गोलीबारी शुरू कर देते हैं जिस वजह से लोग यहां-वहां भागना शुरू कर देते हैं. पार्क में एक बेंच पर शवों के ढेर देखे जा सकते हैं. 

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का गुरुवार को 20वां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से हजारों लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement