scorecardresearch
 

'हूती नेताओं के भी सिर कलम करेंगे...', इजरायल ने पहली बार हमास नेता हानिया की मौत की जिम्मेदारी ली

इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया कि इजरायल ने ही जुलाई में ईरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या की थी. यह बयान तेहरान और इजरायल के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है.

Advertisement
X
हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हुई थी मौत. (फाइल फोटो)
हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हुई थी मौत. (फाइल फोटो)

इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया कि इजरायल ने ही जुलाई में ईरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या की थी. यह बयान तेहरान और इजरायल के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. 

क्या बोले इजरायल के विदेश मंत्री

काट्ज ने कहा, 'इन दिनों जब हूती आतंकी संगठन इजरायल पर मिसाइलें दाग रहा है, तो मैं अपनी बातों की शुरुआत में एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं- हमने हमास को हराया, हमने हिजबुल्लाह को हराया, हमने ईरान की रक्षा प्रणालियों को खत्म किया और हमने सीरिया में असद शासन को पलट दिया. हम यमन में हूती आतंकवादी संगठन को भी गंभीर झटका देंगे.'


काट्ज ने यह भी कहा, 'हम उनकी रणनीतिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाएंगे और हम उनके नेताओं के सिर कलम करेंगे – जैसे हमने तेहरान, गाज़ा और लेबनान में हानिया, सिनवार और नसरुल्लाह के साथ किया. वैसे ही हम होदैदाह और साना में भी करेंगे.'

बता दें कि ईरान द्वारा समर्थित हूती समूह यमन में सक्रिय है. जो पिछले एक साल से लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग को निशाना बना रहा है और इजरायल पर एक समुद्री नाकाबंदी लागू करने का प्रयास कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमास, हिजबुल्लाह और असद के बाद अब US ने इजरायल के चौथे दुश्मन के खिलाफ खोला मोर्चा, हूती विद्रोहियों पर बमबारी

हानिया की ईरान में हुई थी हत्या

बता दें कि इसी साल जुलाई के अंत में हमास के नेता इस्माइल हानिया को तेहरान में मार दिया गया था. ईरान ने इजरायल पर इसका आरोप लगाया था. लेकिन इजरायल ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी. लेकिन अब इजरायल ने इसकी जिम्मेदारी ली है. बता दें कि हानिया के बाद हमास की जिम्मेदारी संभाल रहे याह्या सिनवार को भी इजरायल ने ढेर कर दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement