scorecardresearch
 

हमास, हिजबुल्लाह और असद के बाद अब US ने इजरायल के चौथे दुश्मन के खिलाफ खोला मोर्चा, हूती विद्रोहियों पर बमबारी

पिछले साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद से हूती विद्रोहियों ने दर्जनों व्यापारिक जहाजों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया है. उन्होंने कैंपेन में एक जहाज को जब्त कर लिया और दो को डुबो दिया, जिससे चार नाविक मारे गए.

Advertisement
X
हूती विद्रोहियों पर US का अटैक
हूती विद्रोहियों पर US का अटैक

अमेरिकी की मिलिट्री (US Military) ने मंगलवार को कहा कि उसने यमन की राजधानी सना में हूती सैन्य ठिकाने पर बमबारी की, जो ईरान समर्थित विद्रोहियों पर अमेरिका के नेतृत्व में किया गया नवीनतम हमला है. हूती मीडिया कार्यालय ने कहा, "हमले में विद्रोहियों के रक्षा मंत्रालय के बड़े कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा शामिल था. हताहतों की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा, "सोमवार देर रात किए गए हमले में एक प्रमुख कमांड और नियंत्रण सुविधा को निशाना बनाया गया, जो 'हूती ऑपरेशन्स के को-ऑर्डिनेशन का केंद्र' था. इसमें लाल सागर और अदन की खाड़ी में अमेरिकी नौसेना और व्यापारी जहाजों पर हमले शामिल थे."

इजरायल-हमास जंग के साथ एक्टिव हैं हूती

पिछले साल अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद से हूती विद्रोहियों ने दर्जनों व्यापारिक जहाजों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया है. उन्होंने कैंपेन में एक जहाज को जब्त कर लिया और दो को डुबो दिया, जिससे चार नाविक मारे गए. विद्रोहियों ने कहा है कि वे गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के कैंपेन को खत्म करने के लिए इजरायल, अमेरिका या यूनाइटेड किंगडम से जुड़े जहाजों को निशाना बनाते हैं. 

Advertisement

हालांकि, जिन जहाजों पर हमला किया गया, उनमें से कई का संघर्ष से बहुत कम या कोई संबंध नहीं है, जिनमें ईरान जाने वाले कुछ जहाज भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: US के इस बम ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों को किया था नेस्तनाबूद, जानें इसकी खासियत

सोमवार को अमेरिका द्वारा किया गया हमला हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल की ओर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ. हूती मिसाइल ने तेल अवीव महानगरीय क्षेत्र में सायरन बजा दिया. इजरायली सेना ने कहा कि उसने इजरायल की सीमाओं के बाहर मिसाइल को रोक दिया. हालांकि, सेना ने कहा कि छर्रे इजरायली इंटरसेप्टर मिसाइल से निकले थे, जो पूर्वी यरुशलम में एक घर की छत पर गिरे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement