इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमास्कस में एक बार फिर बड़ा एयर स्ट्राइक किया है. इस हमले में बताया जा रहा है कि दस लोग मारे गए हैं. ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड के इंटेलिजेंस चीफ और उसके डिप्टी के मारे जाने की पुष्टि की गई है. युद्ध पर नजर रखने वाली संस्था ने इससे पहले छह लोगों के मारे जाने की बात बताई थी जो अब बढ़कर दस हो गया है.
बताया जा रहा है कि दमास्कस में ईरानी इंटेलिजेंस चीफ अपने डिप्टी और रिवॉल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्यों के साथ युद्ध पर मीटिंग कर रहे थे, जब इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर दिया. वे चार मंजिला इमारत में थे, जहां इजरायल ने मिसाइल हमला किया. ईरानी मीडिया ने इस हमले में पांच लोगों के मारे जाने का दावा किया था और अपने अधिकारियों को "शहीद" बताया था.
इजरायल ने जगह की पहचान कर किया था एयर स्ट्राइक
सीरियाई ह्युमन राइट्स संस्था के अध्यक्ष रामी अब्दुल रहमान ने बताया कि इजरायली हमले में दस लोग मारे गए हैं. साथ ही बताया कि इमारत ध्वस्त होने की वजह से कुछ लोग मलबे में दब गए थे, जिनके शव को बाद में निकाला गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायल ने जिस क्षेत्र में हमला किया है उसे हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है. यहां ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स और हमास के समर्थक कई नेताओं का घर है. इजरायल ने इसकी पहचान कर हवाई हमला किया है.
इजरायल ने दमास्कस में कहां किया स्ट्राइक?
इजरायल ने शनिवार की सुबह दमास्कस के पास माजेह में मिसाइल अटैक किया था. बताया जाता है कि यहां यूनाइटेड नेशन का एक हेडक्वार्टर भी है और कई देशों के एंबेसी और रेस्त्रां भी है. एक न्यूज एजेंसी एसोसिटेड प्रेस ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चार मंजिला इमारत पर हमले से इमारत पूरी तरह जमींदोज हो गई और कम से कम दस लोग या तो मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं.
इजरायल ने सीरिया पर किए सैकड़ों स्ट्राइक
सीरिया में सिविल वॉर के दरमियान पिछले एक दशक में इजरायल ने सैकड़ों एयर स्ट्राइक किए हैं. खासतौर पर ईरान समर्थित संगठनों को निशाना बनाया है. हालांकि, हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायली हमलों में इजाफा हुआ है और युद्ध के दरमियान सीरियाई एयरपोर्ट से लेकर ईरानी समर्थित हथियारबंद समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इसी महीने की शुरुआत में इजरायल ने लेबनान के बेरूत में एयर स्ट्राइक कर हमास के एक कमांडर सालेह अरूरी को मार गिराया था.