scorecardresearch
 

भारतीय राजनयिकों ने छोड़ा पाकिस्तान, अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते लौट आए इंडिया

सूत्रों भारतीय राजनयिकों के वापस लौटने की पुष्टि करते हुए कहा, 'इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के 22 सदस्य भारत लौट आए हैं, जिनमें तीन राजनयिक भी शामिल हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि ये सभी लोग वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आए हैं.' सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय राजनयिक राहुल कुमार राकेश ने प्रतिनिधिमंडल की रवानगी की देखरेख की जो दो चरणों में हुई.

Advertisement
X
Border Security Force and Pakistani Rangers soldiers stand guard at Attari-Wagah international border. (PTI photo)
Border Security Force and Pakistani Rangers soldiers stand guard at Attari-Wagah international border. (PTI photo)

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पैदा हुए तनाव के बीच इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के 22 सदस्यों ने पाकिस्तान छोड़ दिया है, जिनमें तीन राजनयिक भी शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि ये सभी राजनयिक अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे हैं.

बुधवार को सूत्रों भारतीय राजनयिकों के वापस लौटने की पुष्टि करते हुए कहा, 'इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के 22 सदस्य भारत लौट आए हैं, जिनमें तीन राजनयिक भी शामिल हैं. सूत्रों ने ये भी बताया कि ये सभी लोग वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आए हैं.'

2 चरणों में हुई भारतीय राजनयिकों की वापसी

अंदरूनी सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय राजनयिक राहुल कुमार राकेश ने प्रतिनिधिमंडल की रवानगी की देखरेख की जो दो चरणों में हुई.

पहले चरण में एक भारतीय राजनयिक और आठ कर्मचारी तथा दो परिवार के सदस्य मंगलवार को वाघा के रास्ते भारत पहुंचे. तो दूसरे ग्रुप में दो और राजनयिक, 11 कर्मचारी तथा दो अतिरिक्त परिवार के सदस्य शामिल थे. ये सभी लोग बुधवार सुबह रवाना हो गए.

सूत्रों का कहना है कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग सीमित स्तर पर काम कर रहा है, क्योंकि स्थिति और बिगड़ने की आशंका के बीच एहतियाती उपाय लागू किए जा रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तानी डिफेंस एडवाइजर्स को भारत छोड़ने के निर्देश दे दिया और उन्हें देश छोड़ने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया था. इसके अलावा दोनों हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों की संख्या को भी 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement