scorecardresearch
 

ICC ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- ये तो शुरुआत है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के फैसला का स्वागत किया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होना, रूस के आक्रमण पर न्याय बहाल करने की दिशा में शुरुआती कदम है. अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट की तरफ से यह पुतिन के लिए बड़ा झटका है.

Advertisement
X

अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट यानी ICC के जजों ने यूक्रेन के मामले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस मामले में कहा, “पुतिन के खिलाफ आईसीसी का वारंट 'अभी शुरुआत' है.”

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आईसीसी के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना सिर्फ एक शुरुआती कदम है. अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का फैसला रूस के आक्रमण पर न्याय बहाल करने की दिशा में पहला कदम है.

वहीं, इस मामले में क्रेमलिन प्रवक्ता की ओर से बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि पुतिन की गिरफ्तारी वारंट अपमानजनक और अस्वीकार्य है. आईसीसी का फैसले कानूनी रूप से कोई महत्व नहीं है. 

घरेलू मोर्चे पर भी घिर रहे हैं राष्ट्रपति पुतिन  

पुतिन की सेना जब यूक्रेन पहुंची थीं, तो सभी ने अंदाजा लगाया था कि यूक्रेन जल्द ही रूस के सामने घुटने टेक देगा. मगर, अभी तक ऐसा होता दिखा नहीं है. उल्टा यूक्रेन मजबूती से मोर्चे पर डटा है. ऐसे में अब सवाल रूस और पुतिन को लेकर उठने लगे हैं.

Advertisement

कई एक्सपर्ट्स रूस के बिखरने और पुतिन के पतन की आशंका जता रहे हैं. रूस के एक पूर्व डिप्लोमैट बोरिस बोन्डारेव ने कहा है कि अगर पुतिन अपनी शर्तों पर यह युद्ध जीत पाने में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें पद छोड़ने को मजबूर किया जा सकता है.

कोई सुपर हीरो नहीं हैं पुतिन- पूर्व डिप्लोमैट  

पिछले साल यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद सार्वजनिक तौर पर बोन्डारेव ने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह जिनेवा में रूस के राजनयिक मिशन में आर्म्स कंट्रोल एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुतिन कोई सुपरहीरो नहीं हैं. उनके पास कोई सुपरपावर नहीं हैं. वह एक साधारण तानाशाह हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है. 

अब चीन कराने जा रहा है युद्ध की सुलह 

चीन ने हाल ही में मुस्लिम दुनिया के दो बड़े देशों ईरान और सऊदी अरब के बीच सालों की दुश्मनी खत्म कराई है. इसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस और यूक्रेन के बीच पिछले साल फरवरी के अंत से चल रहे युद्ध को खत्म कराने के लिए अहम कूटनीतिक पहल करने जा रहे हैं. 

आगामी सोमवार को जिनपिंग दो दिनों की रूस की यात्रा पर जा रहे हैं. यूक्रेन वार में पूरी दुनिया को ब्रेकथ्रू का इंतजार है. दरअसल, यूक्रेन जंग भले ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन की महात्वाकांक्षाओं की जंग है, लेकिन इससे भारत समेत पूरी दुनिया प्रभावित हुई है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement