विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हमास नेता याह्या सिनवार अभी जिंदा है. इजरायली मीडिया आउटलेट The Jerusalem Post ने सोमवार को कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार जिंदा है और उसने कतर के साथ गुप्त रूप से संपर्क स्थापित किया है. यह खबर ऐसे वक्त में आई है, जब कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि इजरायल, गाजा शहर में विस्थापित फिलिस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर रॉकेट हमले में सिनवार की हत्या की संभावना की जांच कर रहा है. हालांकि, कतर के एक सीनियर राजनयिक ने जेरूसलम पोस्ट को विशेष रूप से बताया कि सीधे संपर्क की खबरें झूठी थीं. राजनयिक के मुताबिक, हमास के एक सीनियर नेता खलील अल-हयाह के जरिए संपर्क स्थापित किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, कतर के अधिकारियों ने पहले भी कहा था कि उनका मानना है कि सिनवार ने साइलेंट होने से पहले खुद बंधकों से घिर गए थे. माना जा रहा है कि 21 सितंबर को गाजा में इजरायली हमलों में सिनवार मारा गया था, क्योंकि उसने लंबे वक्त तक आधिकारिक चैनलों से संपर्क स्थापित नहीं किया था.
यह भी पढ़ें: IDF और हमास में तनाव चरम पर: याह्या सिनवार की मौत पर सस्पेंस
इजरायली सेना ने कहा कि हमले में हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया गया था, लेकिन फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि हमले में मारे गए 22 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
22 सितंबर को Time of Israel ने रिपोर्ट में कहा कि अधिकारी सैन्य खुफिया जानकारी के आधार पर सिनवार के मारे जाने की संभावना की जांच कर रहे हैं, जैसा कि इजरायली पत्रकार बेन कैस्पिट ने बताया है.
कौन है याह्या सिनवार?
इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार इस साल अगस्त में हमास प्रमुख बना था, जब इस्माइल हनीया की ईरान में एक विस्फोट में हत्या कर दी गई थी.
1962 में जन्मे सिनवार हमास के शुरुआती सदस्यों में से एक था. हमास का गठन 1987 में हुआ था. सिनावर ने हमास की सुरक्षा शाखा का नेतृत्व किया, जिसने संगठन से इजरायली जासूसों को बाहर निकालने का काम किया. उसे 1980 के दशक के अंत में इजरायल द्वारा गिरफ्तार किया गया था और सिनवार ने 12 संदिग्ध सहयोगियों की हत्या करने की बात स्वीकार की थी, जिसके कारण उसे "खान यूनिस का कसाई" कहा जाने लगा था. आखिरकार, सिनवार को उसके अपराधों के लिए चार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, जिसमें 2 इजरायली कर्मियों की हत्या भी शामिल थी.