scorecardresearch
 

Ground Report: लेबनान के चर्चित शहरों में पसरा हुआ है सन्नाटा, हर तरफ नजर आ रहे तबाही के निशान

आजतक के पत्रकार जब दक्षिण लेबनान की तरफ बढ़ रहे थे तो यहां कई जगहों पर उन्हें रोका गया. स्थानीय लोगों और हिज्बुल्लाह गार्डों द्वारा कई बार जांच की गई और कई बार पहचान पत्र और फोन के साथ-साथ आईडी कार्ड भी चैक किए गए.

Advertisement
X
लेबनान के दक्षिण में में इजरायली हमलों के बाद की एक तस्वीर
लेबनान के दक्षिण में में इजरायली हमलों के बाद की एक तस्वीर

लेबनान पर इजरायली हमले लगातार जारी है. इजरायली सेना यहां कई जगहों पर ग्राउंड ऑपरेशन भी कर रही है. आजतक की टीम जब लेबनान के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एक शहर में पहुंची तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था.

बेरूत एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित चर्चित शहरों पर अभी भी इजरायली हवाई हमलों का खतरा बना हुआ है. यहां हिज्बुल्लाह का गढ़ माना जाता है और इजरायल ने यहां कई जगहों पर एयर स्ट्राइक की थी.  

नजर आ रहे हैं तबाही के निशान

इजरायल की स्ट्राइक में हुए नुकसान के निशान इमारतों पर साफ नजर आ रहे हैं. रिहायशी इमारतें पूरी तरह खाली कराई जा रही हैं. लोग अपने घरों से भागकर राहत कैंपों का सहारा ले रहे हैं. दक्षिणी उपनगरों को छोड़ रहे हैं. यहां हिज्बुल्ला के लड़ाके मौजूद हैं और किसी भी अजनबी की जांच सिविल डिफेंस या हिज्बुल्लाह समूह के सदस्यों द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: लेबनान के पहाड़ों में जा छिपे हिज्बुल्लाह लड़ाके, इजरायल ने ठिकानों पर गिराए बम

Advertisement

बाहरी लोगों की हो रही है सख्त चेकिंग

हर गैर लेबनानी पर संदेह किया जा रहा है. आजतक के पत्रकार की दक्षिण में स्थानीय लोगों और हिज्बुल्लाह गार्डों द्वारा कई बार जांच की गई और कई बार पहचान पत्र और फोन के साथ-साथ आईडी कार्ड भी चैक किए गए .पूरे शहर में नसरल्लाह की तस्वीरें हैं. दक्षिण के कई बाजार सुनसान नजर आ रहे हैं. इजरायली सेना द्वारा अगले हमले को लेकर भय बना हुआ है क्योंकि हिज्बुल्लाह इजरायल पर लगातार गोले दाग रहा है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement