साल 2024 में हज पर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. सऊदी अरब ने सोमवार को घोषणा की है कि हज 2024 के लिए हाजी का आधिकारिक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दुनिया भर के मुसलमान नुसुक हज वेबसाइट या ऐप के माध्यम से हज 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
सऊदी सरकार के सेंटर फॉर इंटरनेशनल कम्यूनिकेशन (सीआईसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और ओशिनिया महाद्वीपों के हाजी नुसुक हज ऐप के माध्यम से हज के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए हाजी hajj.nusuk.sa वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Nusuk Hajj ऐप उमराह करने वालों को उनकी यात्रा प्रबंधन में मदद करता है. इस ऐप में हवाई टिकट बुक करने, रहने के लिए आवास और खानपान के अलावा उमराह के दौरान जरूरी दिशानिर्देश जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इस ऐप में आसानी से खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं.
Nusuk Hajj ऐप को हज और उमराह मंत्रालय ने साल 2022 में लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य हज यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाना है.
Registration for #Hajj 2024 has officially begun! Muslim pilgrims can now register along with their families for Hajj 1445 AH / 2024 AD through the @Hajj_nusuk platform. pic.twitter.com/TGH8RWA1CJ
— CIC Saudi Arabia (@CICSaudi) December 25, 2023
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
हज 2024 के रजिस्ट्रेशन के लिए हाजी hajj.nusuk.sa वेबसाइट पर विजिट करें. वहां अपना ईमेल आईडी और राष्ट्रीयता (किस देश के रहने वाले हैं) सेलेक्ट कर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
हज को इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक माना जाता है. इस्लाम में ऐसी परंपरा है कि शारीरिक और आर्थिक रूप से सक्षम मुस्लिमों को अपने जीवन में कम से कम एक बार हज जरूर जाना चाहिए.
#Nusuk_Hajj is the one-stop-shop platform, offering pilgrims from serviced countries a variety of Hajj packages, ensuring a seamless Hajj experiencehttps://t.co/ltys4eBpph
— Nusuk Hajj - نُسُـك حج (@Hajj_nusuk) December 25, 2023
2023 में 18 लाख लोगों ने किया हज
कोविड महामारी के बाद 2023 में सऊदी अरब ने पहली बार पूर्ण क्षमता के साथ हज की अनुमति दी थी. सऊदी अरब की सरकारी वेबसाइट सऊदी गैजेट के अनुसार, 2023 में कुल लगभग 18.5 लाख हाजियों ने हज किया. इसमें से 16.5 लाख से ज्यादा विदेशी हाजी थे. इनमें पुरुष हाजियों की संख्या लगभग 10 लाख और महिला हाजियों की संख्या लगभग 8.5 लाख थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, हज करने वालों में एशियाई देशों के हाजियों की संख्या सबसे ज्यादा थी. एशियाई देशों के लगभग 10 लाख हाजियों ने हज किया, जो कुल हाजियों का लगभग 63 प्रतिशत है. वहीं, अरब देशों के हाजियों की संख्या लगभग 3.5 लाख थी, जो कुल हाजियों का लगभग 21 प्रतिशत है.
साल 2023 में हज कोटा के तहत, लगभग 1 लाख 75 हजार भारतीयों ने हज यात्रा के लिए सऊदी अरब की यात्रा की थी.