पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ दिसंबर में लंदन से वापस अपने देश लौट सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे. बताया गया है कि शुक्रवार को 72 वर्षीय नवाज शरीफ को पीएमएन-एल पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा एक राजनयिक पासपोर्ट दिया गया है. जिसके जरिए वह वापस पाकिस्तान आ सकते हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस मामले से वाकिफ पीएमएल-एन पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने भरोसा जताया है कि शरीफ आखिरकार दिसंबर में लौट आएंगे. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने पार्टी के सूत्र के हवाले से नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह अफवाहें हैं कि शरीफ चुनाव के करीब ही चुनाव प्रचार के लिए पाकिस्तान लौटेंगे, जो कि सच नहीं हैं. क्योंकि उनकी वापसी का मतलब यह नहीं है कि पीएमएल-एन जल्द चुनाव के लिए राजी हो गया है.
बता दें कि पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को दिसंबर 2018 में उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद 2019 में वह पाकिस्तान छोड़कर लंदन में जाकर बस गए थे. कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी करार दिए जाने के बाद उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था.
पार्टी सूत्र ने कहा कि पार्टी जल्द चुनाव के मामले में नहीं मानेगी, चाहे कुछ भी हो जाए. पीएमएल-एन भले ही सत्ता खो दे, लेकिन इस मांग को नहीं मानेगी और यह आखिरी फैसला है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नवाज शरीफ की वापसी एक जन संपर्क अभियान की शुरुआत होगी, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उत्साहित करने के लिए एक कार्यकर्ता सम्मेलन और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. पार्टी बाकी कार्यकाल का पूरा इस्तेमाल स्विंग वोटों को वापस लाने की कोशिश के लिए करेगी.
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अप्रैल में सत्ता से बेदखल होने के बाद से नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं. वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होगा.