scorecardresearch
 

'जिंदगी में पहली बार इतना क्रूर शख्स देखा था, यहूदियों को मारने का देखता था सपना...' सिनवार के खात्मे पर बोले इजरायली अफसर

इजरायल के पूर्व खुफिया अफसर माइकल कोउबी ने बताया, 'याह्या सिनवार एक हत्यारा आदमी था, उसकी आंखें हत्यारी थीं, वह हर समय यहूदियों को मारने का सपना देखता रहता था. उसके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह लड़का है, बच्चा है, महिला है या कोई और महिला है, वह यहूदियों को केवल चाकू से मारना चाहता था.

Advertisement
X
हमास प्रमुख याह्या सिनवार को इजरायल ने मार गिराने का दावा किया है
हमास प्रमुख याह्या सिनवार को इजरायल ने मार गिराने का दावा किया है

हमास के साथ पिछले एक साल से चल रही जंग में इजरायल को बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के भयानक हमलों का कर्ताधर्ता माना जाता है. इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ने सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए कहा हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है. इज़रायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेत के पूछताछ विभाग के पूर्व प्रमुख माइकल कोउबी ने सिनवार को क्रूर शख्स करार देते हुए कहा कि वह एक हत्यारा आदमी था जिसे मैं कभी माफ नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें: खालिश मशाल, अल-हय्या, मूसा...जानिए हानिया और सिनवार के खात्मे के बाद अब कौन हमास को चलाएगा

उसने 12 लोगों की हत्या केवल संदेह के आधार पर की

पूछताछ के दौरान सिनवार के साथ 180 घंटे बिताने वाले माइकल कोउबी ने कहा, 'मैं याह्या सिनवार के बारे में इतना कह सकता हूं कि मैं अभी तक जिन लोगों के मिला हूं उनमें से  वह सबसे क्रूर व्यक्ति था. वह वास्तव में बहुत क्रूर था. उसने गाजा पट्टी में कम से कम 12 लोगों को इसलिए मार डाला क्योंकि उसे संदेह था कि वे इजरायली खुफिया एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.  उसने उन्हें कसाई द्वारा उपयोग किए जाने वाली धारदार छुरी से मार डाला. यही कारण है कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों ने उसे 'खान यूनिस का कसाई' कहा. यही उसका नाम था.'

Advertisement

कोउबी आगे बताते हैं, 'याह्या सिनवार एक हत्यारा आदमी था, उसकी आंखें हत्यारी थीं, वह हर समय यहूदियों को मारने का सपना देखता रहता था. उसके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह लड़का है, बच्चा है, महिला है या कोई और महिला है, वह यहूदियों को केवल चाकू से मारना चाहता था, यह उसका सपना था. एक बार पूछताछ के दौरान उसने मुझसे कहा था कि उसे चाकू से मारना सबसे अच्छा लगता है.'

यह भी पढ़ें: 'शुक्र है नेतन्याहू ने बाइडेन की बात नहीं मानी...', सिनवार की मौत पर ऐसा क्यों बोले US के पूर्व विदेश मंत्री?

उसके लिए हमास ही सब कुछ था- कोउबी

7 अक्टूबर, 2023 की घटना का जिक्र करते हुए कोउबी ने कहा, उसने चाकू का इस्तेमाल किया और उन्होंने बंदूकें तथा राइफलें भी इस्तेमाल कीं. जब मैं याह्या सिनवार से पूछताछ कर रहा था, मैंने उससे पूछा - तुम अब 28, 29 साल के हो अभी तक शादी क्यों नहीं की? दरअसल वह परिवार नहीं चाहता था. उसने मुझसे कहा कि हमास मेरी पत्नी है, हमास मेरा बच्चा है, हमास मेरे लिए सब कुछ है. मैं हमास अधिकारी के रूप में सफल होने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं गाजा में या गाजा के बाहर बहुत सारे इजरायलियों का कत्ल कर डालूं. उसने हमास के तीन लोगों को मार डाला, जिन पर उसे संदेह था कि वे इजरायलियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement