चाइल्ड सेक्स के खिलाफ अभियान के दौरान कोलंबियाई अथॉरिटी ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से एक 'ब्यूटी क्वीन' रह चुकी है.
इन सबकी गिरफ्तारी कैरेबियाई द्वीप कार्टेजेना से हुई. इनमें 20 साल की केली जोहाना सुआरेज भी शामिल है, जो मिस कार्टाजेना प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है. जोहाना पर आरोप है कि वह स्लम से युवाओं को चुनकर उसे पार्टियों में विदेशियों के साथ भेजती है. सुआरेज पर एक मॉडलिंग एजेंसी के जरिए सेक्स टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी शक है.
चाइल्ड सेक्स के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान यह पाया गया कि इस तरह के काले धंधे में शामिल ग्रुप पार्टी में लोगों को फांसता है. इस काम के लिए टैक्सी ड्राइवरों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो दलाल के तौर पर काम करते हैं. यह भी पाया गया कि कम उम्र की ऐसी बहुत-सी लड़कियां हैं, जिन्हें इस दलदल में धकेल दिया जाता है.