scorecardresearch
 

दो फोन, रैली का शेड्यूल और एक सीक्रेट मैसेज...ट्रंप के हमलावर की जांच में हुए हैरान करने वाले खुलासे

ट्रंप पर गोली चलाने के कुछ ही सेकंड बाद अमेरिकी जवानों ने क्रुक्स को गोली मार दी थी. अब सामने आया है कि उसके पास दो मोबाइल फोन थे. एक फोन उसके शव के पास से बरामद किया गया, जबकि दूसरा फोन उसके घर पर मिला. इस फोन में केवल 27 लोग ही कॉन्टैक्ट लिस्ट में थे.

Advertisement
X
ट्रंप पर हमला करने वाला शूटर.
ट्रंप पर हमला करने वाला शूटर.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास करने से कुछ समय पहले ही 20 वर्षीय हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपने खतरनाक मंसूबों की ओर इशारा किया था.फॉक्स न्यूज ने सीक्रेट सर्विस और FBI अधिकारियों की ओर से अमेरिकी सीनेटरों को दी गई ब्रीफिंग का हवाला देते हुए बताया कि 20 वर्षीय हत्यारे ने कथित तौर पर स्टीम ( एक लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जहां गेमर्स एक-दूसरे के साथ संवाद करते हैं) पर कहा था, '13 जुलाई को मेरा प्रीमियर होगा,इसपर सभी लोग नजर बनाएं रखें.'

हमलावर क्रुक्स का ये मैसेज तब सामने आया जब इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने उसके मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य तकनीकी उपकरणों की समीक्षा की. 

मोबाइल में ट्रंप की फोटो और रैली का पूरा रोडमैप था

द न्यूयॉर्क पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें जांच के दौरान 20 वर्षीय हमलावर  के मोबाइल पर डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडेन की तस्वीरें मिलीं. साथ ही ट्रंप की पेंसिल्वेनिया रैली का पूरा शेड्यूल भी मिला. 

यह भी पढ़ें: 'अगले राष्ट्रपति कितने शेर दिल हैं...,' रिपब्लिकन कन्वेंशन में बेटे ने खूब की ट्रंप की तारीफ

हमलावर के पास थे दो फोन


ट्रंप पर गोली चलाने के कुछ ही सेकंड बाद अमेरिकी जवानों ने क्रुक्स को गोली मार दी थी. अब सामने आया है कि उसके पास दो मोबाइल फोन थे. एक फोन उसके शव के पास से बरामद किया गया, जबकि दूसरा फोन उसके घर पर मिला. इस फोन में केवल 27 लोग ही कॉन्टैक्ट लिस्ट में थे.

Advertisement

ट्रंप पर हुए इस हमले के बाद अमेरिका की सियासी हवा अब उनके पक्ष में दिख रही है. रिपब्लिकन ने अब उन्हें आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. उनकी रैलियों में भारी भीड़ दिख रही है. लोग ट्रंप के साथ ही कान में पट्टी बांधकर पहुंच रहे हैं. बता दें कि ट्रंप पर शनिवार को हमला हुआ था. गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement