अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने राष्ट्रपति को लेकर अपशब्द का भी इस्तेमाल किया और कहा, 'You are dumb son of...' हालांकि, उन्होंने अपनी बात भी पूरी नहीं की और वहीं रुक गए. उन्होंने इसी लाइन को फिर दोहराया, जहां उनके समर्थक उन्हें चियर-अप भी करते नजर आए.
डोनाल्ड ट्रंप ओहायो के डेटन शहर में एक रैली कर रहे थे, जहां उन्होंने चुनाव नहीं जीतने पर 'खूनखराबा' करने की भी चेतावनी दी. उन्होंने मतदाताओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा, "अगर मैं नहीं जीता तो फिर देश में खूनखराबा होगा." हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर ट्रंप के इस तरह की चेतावनी के क्या संदर्भ थे. उन्होंने इस बयान के बाद चीन को चुनौती दी और कहा कि उनके राष्ट्रपति बनने के बदा चीन अपनी इंपोर्टेड कार अमेरिका में नहीं बेच सकेगा.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर क्लोज, समर्थकों को जेल से 'आजादी'... ट्रंप ने बताया राष्ट्रपति बनते ही क्या करेंगे सबसे पहला काम?
मंचों से बाइडेन को 'गाली' भी देते हैं ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने जो बाइडेन को लेकर अपशब्दों का पहले भी इस्तेमाल किया है. अमेरिका मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप कई बार बाइडेन को अपने मंचों से गालियां भी देते हैं. पेंसिलविनिया की अपनी एक रैली में जो बाइडेन का नाम लिए बगैर उन्हें गाली दी थी, जिसके बाद उनके समर्थक ने उन्हें चियर-अप भी किया था. डेमोक्रेट्स पार्टी अक्सर डोनाल्ड ट्रंप पर देश की छवि खराब करने के आरोप लगाते हैं.
यह भी पढ़ें: 'मैं नहीं झुकूंगा...', बाइडेन की संसद से पुतिन और ट्रंप दोनों को दो टूक
2021 में ट्रंप ने करवाया था 'दंगा'
ट्रंप ने 2020 के चुनावी परिणाम को कथित रूप से पलटने की भी कोशिश की थी. 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल्स पर हमला कर दिया था, जिसमें कुछ मारे भी गए थे और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसको लेकर उनपर कई मामले भी चल रहे हैं. अमेरिका में नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव है और एक बार फिर ट्रंप बनाम बाइडेन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.