डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो के मशहूर जेट सेट नाइटक्लब में छत गिरने से 79 लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब नाइटक्लब में लाइव मेरेंगे कॉन्सर्ट हो रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे. घटना में 160 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं. घटना से पहले सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अचानक छत गिरते ही चीख-पुकार मच गई.
घटना से कुछ समय पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा गया कि मस्ती के बीच दर्शक अनजान थे कि ऊपर मौत मंडरा रही है. कुछ ही समय में, नाइटक्लब की छत गिर गई और सदन में मौजूद सैकड़ों लोग मलबे के नीचे फंस गए. रेस्क्यू टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
यह भी पढ़ें: Mumbai: बोरीवली में वेटलीज बस से दर्दनाक हादसा, 3 साल की मासूम की मौत
12 घंटे चला रेस्क्यू
फायरफाइटर्स ने ड्रिल और लकड़ी के प्लैंक का इस्तेमाल करके कंक्रीट के भारी ब्लॉक्स हटाए और फिर लोगों को मलबे के नीचे से निकाला. रेस्क्यू के दौरान 160 लोगों को निकाला गया, जिनमें कई को गंभीर चोटें भी आईं. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के 12 घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी था.
यह भी पढ़ें: देहरादून के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा, बस और लोडर की टक्कर में 2 की मौत, 14 घायल
बेसबॉल लीग के खिलाड़ी की भी मौत
डोमिनिकन रिपब्लिक की पेशेवर बेसबॉल लीग ने पुष्टि की कि एमएलबी पिचर ऑक्टेवियो डोटेल का भी हादसे में निधन हो गया. उन्हें मलबे से बाहर लाया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लीग के प्रवक्ता साटोस्की टेरेरो ने बताया कि एक अन्य प्रमुख खिलाड़ी टोनी एनरिके ब्लेंको काबरेरा की भी मौत हो गई है. मेरेंग सिंगर रुबी पेरेज भी हादसे के वक्त मंच पर थे. उनके परिवार ने बताया कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ का दावा है कि रेस्क्यू अभियान में उनकी भी तलाश की जा रही है.