scorecardresearch
 

चीन में मिले ग्रेट वाल के अज्ञात भाग

पुरातत्वविदों ने चीन के उत्तर पश्‍िचमी क्षेत्र निंग्जिया में चीन की दीवार के अज्ञात तीन हिस्सों की खोज की है, जिसके बारे में पहले जानकारी नहीं थी.

Advertisement
X

पुरातत्वविदों ने चीन के उत्तर पश्‍िचमी क्षेत्र निंग्जिया में चीन की दीवार के अज्ञात तीन हिस्सों की खोज की है, जिसके बारे में पहले जानकारी नहीं थी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक निंग्जिया हुइ स्वायत्त क्षेत्र के संग्रहालय के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि ये भाग नानचंगटन के पास मिले हैं. झोउ सिंगुआ ने बताया कि ये किन डिनेस्टी (221-206 ईसापूर्व) द्वारा बनवाई गई चीन की दीवार के हिस्से हैं और 2,400 साल से भी पुराने हैं. 475-221 ईसापूर्व युद्धरत राज्यों के काल में किन ने यह आक्रमणकारियों को राज्य में प्रवेश से रोकने के लिए बनवाई थी.

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने चीन की दीवार को 1987 में विश्व धरोहरों में शामिल किया था.

Advertisement
Advertisement