अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन पर लगाए गए 145 फीसदी टैरिफ के बाद चीन ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 84 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी करने का ऐलान किया है. यह अतिरिक्त टैरिफ 12 अप्रैल से लागू होगा.
चीन के वित्त मंत्रालय ने बताया कि 12 अप्रैल से चीन में अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 84 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगा. इस संबंध में जारी बयान में कहा गया कि अगर अमेरिका इसी तरह चीन के हितों को कुचलता रहा तो हम आखिरी दम तक प्रतिक्रिया देंगे. चीन का यह फैसला ट्रंप के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 145 फीसदी कर दिया था.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन पर 145 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन के राष्ट्रपति ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि इस ट्रेड वॉर में जीत किसी की नहीं होगी.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका देश डरने वाला नहीं है. बीजिंग में स्पेन के प्रधनामंत्री पेड्रो सांचेज से जिनपिंग ने कहा कि इस ट्रेड वॉर में जीत किसी की नहीं होगी. दुनिया के खिलाफ जाने से आप खुद ही अलग-थलग पड़ जाएंगे.
उन्होंने कहा कि 70 सालों में चीन ने खुद अपनी मेहनत के दम पर विकास किया है. हम किसी के दबाव में झुकने वाले नहीं है. जिनपिंग ने यूरोपीय संघ से अमेरिका के इस एकतरफा दादागीरी के खिलाफ एकजुट होने का अनुरोध किया.
शी जिनपिंग ने अमेरिका के साथ बढ़ते ट्रेड वॉर पर चीन और ईयू के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि चीन और यूरोप को अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और मिलकर इस एकतरफा दादागीरी का जवाब देना चाहिए.
मालूम हो कि ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका में चीन के उत्पादों पर 125 फीसदी टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया था लेकिन व्हाइट हाउस ने बाद में पुष्टि की थी कि चीन पर फेंटानिल को लेकर पहले लगाए गए 20 फीसदी टैरिफ के साथ चीन पर टैरिफ की दर बढ़कर 145 फीसदी हो गई है.