scorecardresearch
 

सीजफायर खत्म, इजरायल ने गाजा में फिर से शुरू किया हमास के खिलाफ अपना ग्राउंड ऑपरेशन

इजरायल और हमास के बीच पिछले सात दिनों से जारी संघर्ष विराम आज खत्म हो गया है. इजरायली सेना आईडीएफ ने बताया कि हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जिसके बाद उसने गाजा में अपने ग्राउंड ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
इजरायल ने गाजा में फिर से शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन (फाइल फोटो)
इजरायल ने गाजा में फिर से शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन (फाइल फोटो)

इजरायल और हमास के बीच बीते कुछ दिनों से जारी संघर्ष विराम अब खत्म हो गया है. इजरायली सेना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इजरायली क्षेत्र में गोलीबारी की है. इसके बाद आईडीएफ ने गाजा में हमास के खिला अपना ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. आईडीएफ ने बताया कि किबुत्ज़ होलिट में आज एक अलर्ट सक्रिय किया गया था जिसकी समीक्षा की जा रही है.

7 दिन तक चला संघर्ष विराम 

आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच चार दिन का युद्ध विराम समझौता 24 नवंबर से 30 नंवबर तक चला था और इस दौरान दोनों तरफ से लोगों (बंधकों और कैदियों) की रिहाई की गई थी. संघर्ष विराम को लागू करवाने में कतर और अमेरिका ने अहम भूमिका निभाई थी.

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सभी बंधकों की वापसी, हमास के खात्मे और यह वादा करने के लिए प्रतिबद्ध है कि गाजा अब इजरायली नागरिकों के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा.

5 से अधिक बंधक रिहा

इजरायल और हमास सीजफायर के तहत बीते एक हफ्ते में हमास ने 75 से अधिक बंधकों को रिहा कर दिया है. इसके बदले में इजरायल ने भी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. कतर की मध्यस्थता की वजह से हुए इस सीजफायर के तहत कई विदेशी नागरिकों को भी हमास ने रिहा किया था. 

Advertisement

बता दें कि हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिसमें 15000 से अधिक लोग मारे गए.कतर की मध्यस्थता से इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर की अवधि दो दिन और बढ़ा दिया गया था.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement