अफगानिस्तान के उसी हिंदुकुश इलाके में शुक्रवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए जहां गुरुवार दोपहर में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप आज सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर आया. फिलहाल इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
अफगानिस्तान में तीन दिन में तीन बार आया भूकंप
इससे पहले गुरुवार दोपहर भी भारत,पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फैजाबाद रहा था और इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई थी. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप 201 किमी की गहराई पर था. बुधवार को भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
अक्टूबर 2023 में आया था भयानक भूकंप
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में बीते साल अक्टूबर 2023 में भयंकर भूकंप आया था. इस भूकंप ने वहां भयकंर तबाही मचाई थी. तालिबान ने तब 4000 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी और तकरीबन 9000 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा 1,300 से ज्यादा घर तबाह होकर मलबे में बदल गए थे.
भूकंप क्यों और कैसे आता है?
भूकंप क्यों आता है इसके लिए हमें पृथ्वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है. जब इससे डिस्टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.