scorecardresearch
 

टैरिफ पर सवाल उठाने वाली अमेरिकी कंपनियों को ट्रंप की कड़ी चेतावनी, बोले- अगर कीमतें बढ़ाई तो...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉलमार्ट जैसी कंपनियों को टैरिफ के कारण कीमतें न बढ़ाने की सख्त हिदायत दी है. वॉलमार्ट की कीमतें कम रखने की कोशिश है, जबकि ट्रंप ने कहा कि कंपनी अरबों कमा रही है. उन्होंने कहा कि कस्टमर्स के लिए कीमतें नहीं बढ़ाई जानी चाहिए.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters)
डोनाल्ड ट्रंप (Photo: Reuters)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्थानीय कंपनियों को चेतावनी दी है कि वे टैरिफ की वजह से सामानों की कीमतें नहीं बढ़ा सकते. खासतौर से वॉलमार्ट से कहा गया है कि टैरिफ के कारण कीमतें नहीं बढ़नी चाहिए. वॉलमार्ट एक रिटेल कंपनी है, और टैरिफ की वजह से स्थानीय मार्केट में रिटेल स्टोर पर कीमतें बढ़ने की संभावना है, और कंपनी ने कहा था कि अगले महीने से कीमतें बढ़ाएगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक सोशल पोस्ट में कहा, "वॉलमार्ट को कीमतें बढ़ाने के लिए टैरिफ को जिम्मेदार ठहराना बंद कर देना चाहिए. वॉलमार्ट ने पिछले साल अरबों डॉलर कमाए, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है." उन्होंने दबी जुबान में वॉलमार्ट और चीन का एक साथ जिक्र किया और कहा, "जैसा कि कहा जाता है वॉलमार्ट और चीन को, और कहा "Eat The Tariff" और ये की वैल्यूड कस्टमर्स से कोई शुल्क नहीं लेना चाहिए."

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने पहले कहा भारत ने जीरो टैरिफ की पेशकश की, अब बोले- मुझे डील को लेकर हड़बड़ी नहीं

कंपनी ने कहा- कीमतें कम ही रखेंगे!

अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट का कहना है कि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कीमतें कम से कम रखी जाएं, और ये कि यह सिलसिला नहीं रुकेगा. रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने कहा, "छोटे खुदरा मार्जिन की वास्तविकता को देखते हुए हम कीमतें यथासंभव कम रखेंगे."

Advertisement

वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने कहा कि रिटेलर्स सीमित रिटेल मार्जिन के कारण सभी टैरिफ लागतों को वहन नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि फिर भी कपनी यह सुनिश्चित करेगी कि चीन से आने वाले सामानों पर, खासतौर से खाद्य पदार्थों पर कीमतें नहीं बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें: Zero Tariffs का मतलब क्या है? क्या बगैर टैक्स बिकेंगे अमेरिकी सामान, जानिए टैरिफ का असली गेम

लोकल मार्केट में रिटेल प्राइस बढ़ने की संभावना

आमतौर पर कंपनियां अपने अगले साल का टारगेट सेट किया करती हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से कंपनियों ने अपना सालाना अनुमानों में या तो कटौती कर दी है, या फिर वापस ले लिया है. मसलन, वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के सार्वजनिक रूप से अपनी चिंता जाहिर किए जाने के बाद यह समझा जा सकता है कि ट्रंप का टैरिफ वॉर किस तरह से लोकल रिटेल के लिए मुसीबत बन रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement