scorecardresearch
 

बॉलीवुड में एक्टिव रहे अली जफर ने चीन की सिंगर के साथ गाया- You have stolen my heart

बॉलीवुड में एक्टिव रह चुके अली जफर ने चीन की सिंगर Xiang Minqi के साथ मिलकर एक गाना गाया है. गाने का नाम है यू हैव स्टोलेन माय हार्ट. इसे चीन और पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों की 70वीं सालगिरह पर जारी किया गया है. यह एक शॉर्ट म्युजिक वीडियो है.

Advertisement
X
अली जफर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में भी किया है काम.
अली जफर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में भी किया है काम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड में एक्टिव रहे हैं अली जफर
  • चीन-पाकिस्तान संबंधों पर गाया गाना
  • कोरोना संकट पर भारत के लिए मांगी थी दुआ

बॉलीवुड में सक्रिय रहने वाले पाकिस्तान के सिंगर-एक्टर अली जफर ने चीन की पॉपुलर सिंगर Xiang Minqi के साथ  शॉर्ट म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. ये गाना चीन और पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने पर जारी किया गया है. इसमें अली जफर और Xiang Minqi गाते नजर आ रहे हैं- “You have stolen my heart.” 

अली जफर ने इस म्यूजिक वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया है. इसमें वो और Xiang Minqi और गाते नजर आ रहे हैं. अली जफर ने साथ ही लिखा है- चीन और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों के विकास की 70वीं सालगिरह पर मैंने कुछ चीनी भाषा सीखी और दोस्ती के लिए गाया.

म्यूजिक वीडियो को प्रेम और दोस्ती का गीत बताया गया है. इसमें बागीचे के खिलने को दो देशों के बीच रिश्ते के विकास की उपमा के तौर पर पेश किया गया है. गाने के आखिर में कहा गया है- “प्रेम सबसे सुंदर भाषा है.” 

अली फजल-ऋचा चड्ढा ने कर ली है शादी? मेहंदी लगे हाथ की फोटो देख फैंस ने उठाए सवाल
 

एक और ट्वीट में अली जफ़र ने इस मौके का एक पोस्टर भी अपलोड किया. 

Advertisement

पिछले महीने अली जफर ने भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ने पर ट्वीट किया था. अली जफर ने हैशटैग #PakistanstandswithIndia के साथ लिखा था- “भारत के लिए दुआ कर रहा हूं, इस मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं.”  

पाकिस्तानी टीवी और फिल्मों में पहचान बनाने के बाद अली जफर ने वर्ष 2010 में बॉलीवुड का रुख किया था. अली जफर ने निर्देशक अभिषेक वर्मा की फिल्म ‘तेरे बिन लादेन’ में लीडिंग रोल में साथ बॉलीवुड में करियर का आगाज किया. भारत में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही लेकिन इसे पाकिस्तान में रिलीज की इजाजत नहीं दी गई.

2011 में रिलीज फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हनिया’ में अली जफर भारतीय एक्टर इमरान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आए. 2012 में रिलीज बॉलीवुड की फिल्म ‘लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क’ में अली जफर के साथ अदिति राव हैदरी के साथ रोमांटिक लीड में नजर आए थे. इनके अलावा अली जफर बॉलीवुड में ‘चश्मे बद्दूर’, ‘टोटल सियापा’, ‘किल दिल’, डियर जिंदगी में भी एक्टिंग करते नजर आए.

यह भी पढ़ें-
राजेश खट्टर की पत्नी का खुलासा- दो साल में खत्म हो गई सेविंग्स, लगा है धक्का
'देव, असली आनंद तो घर पे है', फिल्मी अंदाज में जागरूकता फैला रही मुंबई पुलिस

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement