
कोरोना वायरस के प्रकोप से देशभर में हाल बहुत बुरा है. कोरोना के सेकंड वेव की मार सबसे पहले महाराष्ट्र में देखने को मिली. महाराष्ट्र में जिस तरह से केसेज बढ़ रहे थे वो चिंता का विषय था. उसके बाद देशभर में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली और मंजर आपके सामने है.
अब भले ही देश के अधिकांश बड़े शहरों में कोरोना के मामले पहले से कम हुए हैं मगर गांव में स्थिति बेहद बुरी हो चली है. ऐसे में बड़े शहर भी पूरी तरह से चौकन्ना हैं कि किसी तरह से कोरोना के मामलों को फिर से ना बढ़ने दिया जाए और जितने मामले मौजूदा समय में हैं उनपर भी नियंत्रण लाया जाए. इस संदर्भ में मुंबई पुलिस ने लोगों को फिल्मी स्टाइल में जागरुक करने का फंडा अपनाया है.
दरअसल मुंबई पुलिस ने कुछ बड़े एक्टर्स के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इसमें उन्होंने एक्टर्स के नामों को तोड़-मरोड़ कर रोचक अंदाज में कुछ इस तरह से पेश किया है कि वो लोगों के लिए कोरोना की गाइडलाइन्स के प्रति एक जागरुक संदेश बन गया है. मुंबई पुलिस की इस किवायद की हर तरफ सराहना की जा रही है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फनी पोस्टर्स के बारे में.
देव, असली आनंद तो घर पे है- देव आनंद का ये पोस्टर लगा मुंबई पुलिस ने लोगों को किया जागरुक. इसमें पुलिस घर पर रहने की अपील कर रही है.

गो विन दा हॉर्ट्स- गोविंदा के नाम पर ये फनी पोस्ट भी कुछ कम नहीं है. 'स्टे एट होम एंड गो विन द हॉर्ट्स'. लोगों से पुलिस अपील कर रही है कि कोरोना के नियमों का पालन करें और लोगों के दिलों को जीतें.

माधुरी दीक्षित के नाम में भी छिपा है संदेश- मुंबई पुलिस ने माधुरे के नाम पर लिखा कि मां (दूरी) रखने में समझदारी है.

सैफ-करीना भी शामिल- बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी सैफीना का जिक्र करते हुए भी मुंबई पुलिस ने जागरुकता फैलाई. इसमें लिखा था- अगर तुम मास्क नीचे करीना तो बहुत अनसेफ सिचुएशन हो सकता है.

शिल्पा का परिवार हुआ कोरोना फ्री, एक्ट्रेस ने घर को कराया सैनिटाइज, Video
बता दें कि अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और शिल्पा शेट्टी समेत कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जो इस मुश्किल वक्त में फैंस का हौसला बढ़ा रहे हैं और उन्हें साल 2020 से ही इस भयानक महामारी के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं.