scorecardresearch
 

Gaza hospital rocket attack: मिसफायर या टारगेटेड अटैक... गाजा के अस्पताल पर किसका रॉकेट गिरा? कौन है 500 मौतों का जिम्मेदार, दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप

Al Ahli hospital strike: गाजा पट्टी में स्थित अल अहली अरब अस्पताल अब तक का सबसे भीषण प्रहार हुआ है. इस हमले में 500 लोग मारे गए हैं. गाजा ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है तो इजरायल ने साफ साफ कहा है कि ये फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद का रॉकेट था जो मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा.

Advertisement
X
Israel-Gaza war: गाजा में अस्पताल पर रॉकेट गिरने से 500 लोगों की मौत
Israel-Gaza war: गाजा में अस्पताल पर रॉकेट गिरने से 500 लोगों की मौत

गाजा के अल अहली अरब अस्पताल पर वो रॉकेट किसने छोड़ा जिसकी चपेट में आकर 500 लोगों की मौत हो गई है? इस हमले को लेकर इजरायल और हमास एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फिलीस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि ये हमला इजरायल की सेना ने मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे किया. इस हमले में दर्दनाक और दहला देने वाली तबाही हुई है. 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि रॉकेट से हमले के बाद अस्पताल में धमाका हुआ. ये टारगेटेड रॉकेट इजरायली वायु सेना की ओर से छोड़ा गया है. वहीं इजरायल ने इस आरोप से इनकार किया है. इजरायल की सेना का कहना है कि ये रॉकेट फिलीस्तीनी संगठन फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल को निशाना बनाने के लिए छोड़ा था. लेकिन उनका ये रॉकेट मिसफायर हो गया और गाजा के अस्पताल पर जाकर गिरा. हालांकि फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल के आरोपों को गलत करार दिया है. 

मलबे में दबे हैं कई लोग

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के बाद ये एक घटना में अबतक सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या है. स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. कतर की वेबसाइट अलजजीरा के अनुसार मरने वालों में वैसे लोग शामिल हैं जो युद्ध की वजह से बेघर हो गए थे और अस्पताल में शरण लिए हुए थे. 

Advertisement

इस हमले से क्रोधित फिलीस्तीन अथॉरिटी की स्वास्थ्य मंत्री माई अल केला ने आरोप लगाया कि इजरायल अब 'नरसंहार' पर उतारू हो गया है.

कौन चलाता है अस्पताल 

गाजा पट्टी में स्थित ये अस्पताल गाजा के लोगों की हेल्थ लाइफलाइन है. इस अस्पताल का संचालन Episcopal Diocese of Jerusalem नाम की संस्था करती है. इस अस्पताल में अभी भारी भीड़ है और हमले से प्रभावित सैकड़ों लोग यहां इलाज करवाने आ रहे हैं.  

इजरायल ने क्या दी प्रतिक्रिया?

इजरायल ने इस हमले में अपनी भागीदारी होने से साफ साफ मना किया है. इजरायल का दावा है कि ये हमला फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद की ओर से जोड़े गए रॉकेट के फटने का नतीजा है जिसे इजरायल को टारगेट बनाने के लिए छोड़ा गया था. लेकिन निशाना चूकने (मिसफायर) की वजह से ये रॉकेट इस अस्पताल पर आकर फट गया. 

अल अहली अस्पताल में ब्लास्ट के बाद लगी आग (फोटो- सोशल मीडिया)

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आईडीएफ के ऑपरेशनल सिस्टम के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेटों की बौछार की गई थी, जो गाजा में अल अहली अस्पताल के करीब से गुजर रही थी."

"हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट लॉन्चिंग के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है. 

Advertisement

नेतन्याहू ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए ये गाजा में बर्बर आतंकवादी थे जिन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि आईडीएफ ने. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने ही अपने बच्चों की भी हत्या की.

अस्पताल पर सीधा हमला नहीं हुआ

इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने संवाददाताओं को बताया कि हमले के समय पीआईजे द्वारा दागे गए रॉकेट अस्पताल के पास से गुजरे जो पार्किंग के पास गुजरे

हगारी ने दावा किया कि यहां पर कोई सीधा हमला नहीं हुआ उन्होंने कहा कि मिलिट्री ड्रोन फुटेज में "पार्किंग साइट पर एक तरह का हिट" दिखाया गया है.

इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि 18.59 पर इजरायल को टारगेट कर एक रॉकेट फायर किया गया लेकिन ये रॉकेट मिसफायर हो गया और इसमें ब्लास्ट हो गया. 

जबकि 18.59 पर ही गाजा में एक अस्पताल में धमाका हुआ. 

फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद का क्या कहना है?

फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद ने इजरायल के दावों को नकार दिया है और कहा है कि हमले के लिए इजरायल ही जिम्मेदार है. फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद ने कहा, "यहूदी दुश्मन हमेशा की तरह अपने झूठ गढ़कर और फिलीस्तीन में इस्लामिक जिहाद आंदोलन पर दोष मढ़कर, गाजा में बैपटिस्ट अरब नेशनल हॉस्पिटल पर बमबारी करके किए गए क्रूर नरसंहार से अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है."

Advertisement

फिलीस्तीन इस्लामिक जिहाद ने कहा कि इसलिए हम पुष्टि करते हैं कि दुश्मन द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement