scorecardresearch
 

ढाका में मकान ढहने से 11 लोगों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दलदली भूमि पर बने दो मंजिल मकान के ढह जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दलदली भूमि पर बने दो मंजिल मकान के ढह जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक बचाव कर्मियों ने मलबे में अभी और शवों के होने की आशंका जताई है. यह हादसा रामपुरा इलाके में हुआ. इस मकान में कुल 28 लोग रह रहे थे. एक समाचार चैनल ने अधिकारियों के हवाले से खबर मिली है कि मृतकों की संख्या 11 हो गयी है. इनमें से चार लोग एक ही परिवार के हैं.

यह मकान बुधवार दोपहर में ढह गया. इसके बाद से बचाव कार्य जारी है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement