अमेरिका के कैलिफोर्निया में बाढ़ का खतरा बढ़ गया. चीन के शिनजियांग प्रांत में पारा 52 डिग्री से भी नीचे चले गया है. वहीं, भारत में सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर बड़ा फैसला दिया है. 20 फरवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. वॉटर प्रोजेक्ट के लिए 5.8 अरब डॉलर खर्च करेगी सरकार
अमेरिका की जो बाइडेन की सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है. सरकार देशभर में वॉटर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर 5.8 अरब डॉलर खर्च करने जा रही है. ये खर्च सभी 50 राज्यों में होगा.
2. अमेरिकन एयरलाइंस ने बढ़ाई बैग फीस
अमेरिका की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक अमेरिकन एयरलाइंस ने बैग फीस बढ़ा दी है. बैग चेक करवाने के लिए अगर टिकट ऑनलाइन खरीदते हैं तो 30 की बजाय 35 डॉलर चुकाना होगा. अगर एयरपोर्ट से ही टिकट लेते हैं तो 40 डॉलर फीस ली जाएगी.
3. कैलिफोर्निया में बाढ़ का खतरा, सेंटा बारबरा एयरपोर्ट बंद
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कैलिफोर्निया में बाढ़ का खतरा बन गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर इस हफ्ते 3 इंच बारिश और होती है तो फरवरी में ये रिकॉर्ड होगा. बाढ़ के खतरे के चलते सेंटा बारबरा एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है.
4. बाइडेन ने जनवरी में जुटाए 4.2 करोड़ डॉलर
इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बाइडेन और उनकी पार्टी डेमोक्रेट्स ने जनवरी में 4.2 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है. अब तक डेमोक्रेट 13 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम जुटा चुके हैं.
5. लंदन हाईकोर्ट पहुंचे विकीलीक्स फाउंडर जूलियन असांजे
लंदन की जेल में बंद विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे ने लंदन हाईकोर्ट का रुख किया है. अमेरिका में प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ उन्हें लंदन हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. असांजे के वकील प्रत्यर्पण की मंजूरी को रद्द कराने की कोशिश में हैं.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. इमरान की निर्दलीय सांसद इस पार्टी में होंगे शामिल
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के नतीजों को आए लंबा वक्त बीत गया है, लेकिन सरकार की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. इस बीच इमरान खान समर्थित निर्दलीय सांसद सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल में शामिल होंगे.
2. बिलावल भुट्टो ने पावर शेयरिंग को किया खारिज
पाकिस्तान के चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला है. चर्चा है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी मिलकर गठबंधन सरकार बना सकते हैं. हालांकि, इस सरकार में पॉवर शेयरिंग नहीं होगा. बिलावल भुट्टो ने इस बात को खारिज कर दिया है.
3. संयुक्त राष्ट्र में गाजा सीजफायर पर US ने किया वीटो
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मानवीय आधार पर गाजा में सीजफायर करने का प्रस्ताव लाया गया था. अमेरिका ने इसे वीटो लगाकर गिरा दिया है. प्रस्ताव में इजरायल से जंग रोकने की मांग की गई थी. वोटिंग के दौरान यूके मौजूद नहीं था. प्रस्ताव के समर्थन में 13 सदस्यों ने वोट दिया था.
4. चीन के शिनजियांग में 52 डिग्री से भी नीचे पहुंचा पारा
चीन के शिनजियांग प्रांत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शिनजियांग में माइनस 52.3 डिग्री सेल्सियस पारा है. इस कड़ाके की सर्दी में पक्षियों के जमने का खतरा भी बढ़ गया है. इतना ही नहीं, झीलें भी जम गई हैं.
5. एलेक्सी नवलनी की पत्नी का X अकाउंट फिर बहाल
रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी युलिया नवलनाया का X अकाउंट कुछ देर के लिए सस्पेंड हो गया था. हालांकि, बाद में इसे रिस्टोर कर दिया गया. एलेक्सी नवलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई थी.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर बने अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस भी जारी किया है.
2. दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार
किसान नेताओं और सरकार के बीच MSP सहित कई मांगों पर एक बार फिर सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद किसान संगठनों ने 21 फरवरी से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. इस बीच शंभू बॉर्डर पर प्रशासन द्वारा बनाई गई सीमेंट की दीवारों को तोड़ने के लिए किसान एक खास 'हथियार' लेकर आए हैं. किसान नेता नवदीप जलबेड़ा पोकलेन मशीन लेकर पहुंच गए हैं.
3. मराठा आरक्षण का बिल महाराष्ट्र विधानसभा से पास
महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को मराठा आरक्षण पर मुहर लग गई है. विधानसभा से यह बिल सर्वसम्मति से पारित हो गया है. इस बिल में 10 फीसदी मराठा आरक्षण की सिफारिश की गई है. इससे मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरियों में रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा.
4. भारत-इंग्लैंड मैच पर आतंक का साया, पन्नू ने धमकाया
रांची में होने वाले भारत इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट मैच पर आतंकी साया मंडराने लगा है. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रांची में 23 फरवरी से होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच को रद्द करने की धमकी दी है. यही नहीं इंग्लैंड की टीम को वापस भी जाने की धमकी दी गई है.
5. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अफसर के घर CBI की रेड
सीबीआई ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआईपीपी) के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के ठिकानों पर तलाशी ली है. अभिषेक पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एक स्वतंत्र निदेशक हैं.