11 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद से पलायन कर मालदा गए हिंदू परिवार अब वापस लौट आए हैं. हिंसा भड़कने के बाद इन लोगों ने नावों के सहारे मालदा का रुख किया था और राहत शिविरों में रह रहे थे. छोटे बच्चे भी अपना घर-बार छोड़ने को मजबूर हुए थे.