मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, राष्ट्रीय महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग की टीमें वहां पहुंच रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल से दौरा टालने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. राज्यपाल ने कहा कि वे हिंसा की जड़ों तक पहुंचेंगे और रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे.