वक्फ संशोधन के खिलाफ दायर याचिकाओं की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी कैंपेन चला रही है. मुर्शिदाबाद में हुई घटना को लेकर बीजेपी पूरे प्रदेश में शहीद दिवस मना रही है. एक तरफ बीजेपी ममता सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर के फेल होने का आरोप लगा रही है, तो वहीं ममता सरकार का आरोप है कि बीजेपी बाहर से लोगों को लाकर सूबे में हिंसा फैला रही है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों की बड़ी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में बंगाल के सभी इमाम और मुअज्जिन शामिल हो रहे हैं. ममता बनर्जी वक्फ संशोधन पर राज्य के इमामों की राय लेंगी. वक्फ संशोधन के खिलाफ बढ़ते विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक में भाग लेने के लिए मुस्लिम मौलवियों और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेताओं का कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहुंचना शुरू हो गया है.
'लोगों को बाहर से ला रही बीजेपी...'
टीएमसी नेता राजीव बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में जो भी हिंसा हुई है, इसके पीछे बीजेपी जिम्मेदार है. बीजेपी ने बाहर से लोगों को बुलाकर ये सब किया है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: लाठी लिए हुए मुस्लिमों की भीड़ का ये वीडियो न तो मुर्शिदाबाद का है, न ही हाल-फिलहाल का है
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, "रामनवमी में हिन्दुओं को घर में बंद करने की साजिश थी लेकिन वो नहीं हो पाया. जहां हिन्दू कम हैं, वहां से हिन्दुओं को निकाला जा रहा है. बांग्लादेसियों की साजिश है. पुलिस क्या कर रही है. क्या बंगाल में सिर्फ नमाज, ईद और मुहर्रम चलेगा."
मुर्शिदाबाद पहुंचे डीजीपी
पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार देर रात मुर्शिदाबाद पहुंचे. राजीव कुमार और राज्य के सीनियर पुलिस अधिकारियों ने शमशेरगंज थाने में मीटिंग की. डीजीपी के साथ भारी फोर्स मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाक़े में घुसी. देर रात से समूचे इलाके में रूट मार्च शुरू हुआ. हालांकि, इस दौरान तबाही की तस्वीरें हर ओर बिखरी पड़ी थी. इस बीच बीएसएफ की टीमें भी पुलिस के साथ मिलकर इन इलाकों में जगह जगह संवेदनशील इलाकों में तैनात होने लगी हैं.