मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में पिता-पुत्र हरगोबिंदो दास और चंदन दास की हत्या मामले में बंगाल पुलिस की SIT ने एक और मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि जियाउल ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. पिता-पुत्र की हत्या के मामले में बंगाल पुलिस द्वारा की गई ये चौथी गिरफ्तारी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिता-पुत्र हत्याकांड में फरार मुख्य साजिशकर्ता को शनिवार रात उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी जियाउल शेख के रूप में हुई है. वह 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद से फरार था.
पुलिस सूत्रों ने आजतक को बताया कि जियाउल ने हिंसक भीड़ का नेतृत्व किया, जिसने हिंदू के घर पर हमला किया और पिता-पुत्र दोनों को घर से बाहर खींचकर मार डाला.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जियाउल शेख भी भीड़ द्वारा हरगोबिंदो दास और चंदन दास की हत्या के बाद सबूत नष्ट करने में शामिल है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को उसके निर्देश पर ही अन्य आरोपियों ने नष्ट कर दिया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जियाउल ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा.
इससे पहले पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों की पहचान कालू नवाब, दिलदार नवाब और इंजमाम उल हक के रूप की गई थी. जांच में पता चला है कि कालू और दिलदार भाई हैं और ये लोग मृतक पिता-पुत्र के पड़ोसी हैं.
ममता ने राज्य के लोगों के नाम लिखा पत्र
वहीं, शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसक घटनाओं के बाद राज्य के लोगों के नाम एक पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में लोगों से शांति, एकता और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. ममता बनर्जी ने BJP और RSS पर राज्य में झूठ फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
ममता बनर्जी ने कहा कि ये लोग (बीजेपी-आरएसएस) 'फूट डालो और राज करो' की राजनीति कर रहे हैं और जानबूझकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन को चुनकर उकसाने की कोशिश की गई, लेकिन बंगाल में त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया.
आपको बता दें कि वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी.