scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में फर्जी आधार कार्ड बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बना रखा था पूरा सेटअप, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों के नाम इनामुल शेख और नियात शेख हैं. नियात शेख का घर बरनिया थाने के बढुआ गांव में है. पता चला है कि नियात शेख हर रोज इमामुल शेख की दुकान पर जाकर फर्जी आधार कार्ड बनाता था.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल में मिली फर्जी आधार कार्ड बनाने की फैक्ट्री
पश्चिम बंगाल में मिली फर्जी आधार कार्ड बनाने की फैक्ट्री

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर थाने को एक और बड़ी सफलता मिली है. खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने भरतपुर थाने के आलू ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में फर्जी आधार कार्ड बनाने के एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की.

पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किए गए उपकरण बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों के नाम इनामुल शेख और नियात शेख हैं. नियात शेख का घर बरनिया थाने के बढुआ गांव में है. पता चला है कि नियात शेख हर रोज इमामुल शेख की दुकान पर जाकर फर्जी आधार कार्ड बनाता था.

यह भी पढ़ें: दो आधार कार्ड, दो नाम और एक ही फोटो.... आखिर क्या है इटावा में कथावाचक की जाति का सच?

13 फर्जी आधार कार्ड और सैकड़ों पासपोर्ट साइज फोटो

इस घटना में दो लैपटॉप, एक स्कैनर, दो प्रिंटर, एक लेमिनेशन मशीन, एक आईडी स्कैनर, तीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन और एक वेब कैमरा बरामद किया गया. साथ ही 13 फर्जी आधार कार्ड और सौ से अधिक पासपोर्ट साइज फोटो बरामद किए गए हैं. साथ ही 24,900 रुपये कैश भी मिला है. 

Advertisement

पंचायत प्रधान का फर्जी स्टांप भी बरामद

इतना ही नहीं थंब इंप्रेशन स्टांप स्कैनर और पंचायत प्रधान का फर्जी स्टांप भी बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. अब दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद उनसे पूछताछ कर विस्तार से जांच करेगी कि उन्होंने किस-किस इलाके में और कितने लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement