यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर पर धर्मध्वज के आरोहरण को एक नए युग की शुरुआत बताया है. उन्होंने कहा कि यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक है और इस मंदिर पर लहराता केसरिया ध्वज धर्म और भारत की संकल्पना का भी प्रतीक है. योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता और उन्होंने 'लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे' के नारे का उल्लेख करते हुए बताया कि भगवान राम की पावन नगरी अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है.