दिल्ली में एक तरफ बाढ़ का कहर है तो वहीं दूसरी ओर मथुरा और आगरा में यमुना का पानी तबाही मचा रहा है. स्तिथि ये है कि वृंदावन और मथुरा की जिन गलियों में बच्चे खेलते थे वहां अब नाव चल रही है. मथुरा में यमुना का पानी खतरे के निशान से 1 फीट ऊपर बह रहा है.