SDM ज्योति मौर्य मामले में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर गाज गिर गई है.बता दें कि SDM ज्योति मौर्य मामले में होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे, जांच में मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं. जांच के बाद उनके सस्पेंशन की बात की गई है.