यूपी के बरेली से जहां दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बरेली नैनीताल हाईवे पर हुआ है. एक कार के टायर में ब्लास्ट की वजह से ये हादसा हुआ. टायर में ब्लास्ट के बाद कार डंपर से जा टकराई. इस टक्कर की वजह से कार में आग लग गई। और कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
Bareilly, UP, where 8 people have died in a tragic road accident. This accident happened on Bareilly Nainital Highway. This accident happened due to a blast in the tire of a car.