scorecardresearch
 
Advertisement

खास खुराक, मालिश, कंबल और अलाव; यहां हाथ‍ियों के ल‍िए हैं स्पेशल इंतजाम

खास खुराक, मालिश, कंबल और अलाव; यहां हाथ‍ियों के ल‍िए हैं स्पेशल इंतजाम

मथुरा में स्थित हाथी संरक्षण केंद्र में ठंड के मौसम में हाथियों की खास देखभाल की जा रही है. इनके आहार में विशेष बदलाव करते हुए अदरक, लहसुन और गुड़ की मात्रा को बढ़ाया गया है. बुजुर्ग हाथियों के लिए आरामदेह ब्लैंकेट दिए गए हैं और तेल मालिश, विशेष रोशनी तथा अलाव की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Advertisement