अखिलेश यादव आजम खान से मिलने बुधवार को रामपुर जा रहे हैं. पहले उनका सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वे हेलिकॉप्टर से जाएंगे. बरेली एयरपोर्ट को छावनी में बदल दिया गया है और चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. पुलिसबल तैनात है और किसी भी कार्यकर्ता या नेता को एयरपोर्ट के पास आने की इजाजत नहीं है. कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के स्वागत के लिए बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाए थे, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट के बाहर ही रोक दिया गया.