होली के उत्सव को देखने के लिए देश-विदेश से लोग मथुरा, बरसाना पहुंचते हैं. यहां की होली से कई दिनों पहले ही उत्सव शुरू हो जाता है. खास बात यह है कि यहां कई तरह की होली खेली जाती है, जैसे लट्ठमार होली, लड्डू होली, फूल होली, गुलाल होली. देखें यहां कितनी तरह की होली खेली जाती है.