बागपत के जिस इलाके में महाभारत काल की कथा के सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है. वहां हजारों साल पुराने कई सबूत मिल चुके हैं. बागपत के सुनौली इलाके में 5 हजार साल पुरानी सभ्यता के रथ, पहिए और तलवार आदि जैसे सबूत खुदाई में मिल चुके हैं. देखें वीडियो.