अतीक, यूपी का सबसे खतरनाक गैंगस्टर में से एक है. अतीक के कई किस्से सुनने में आते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है अतीक और चांद बाबा का. 1989 में अतीक और चांद बाबा एक ही सीट से चुनाव लड़ने के लिए खड़े थे और तब ही अतीक ने खुद जीतने के लिए चांद बाबा की हत्या करवा दी थी, देखें.