यूपी में संभल का प्राचीन कल्कि मंदिर एक ऐतिहासिक स्थान है, जहां एएसआई की टीम ने अपना सर्वे शुरू किया है. यह सर्वे मंदिर के धार्मिक महत्व और वहां स्थित प्राचीन कुओं की स्थिति की जानकारी को लेकर है. कल्कि मंदिर में मौजूद कृष्ण कूप के सर्वे से वहां की पुरातन वास्तुकला और जलीय प्रणाली की जानकारी मिलेगी.